बरेली: इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में Zygoma Implant पर वर्कशॉप का हुआ आयोजन

बरेली: इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में Zygoma Implant पर वर्कशॉप का हुआ आयोजन

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के तत्वाधान में मौखिक और मैक्सिलोफेशिसल सर्जरी द्वारा जाइगोमा इंप्लांट (Zygoma Implant) वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. केशव अग्रवाल ने किया। जिसमें मुख्य अन्वेषय डॉ. संल्पक मित्तल रहे। कार्यक्रम को मुख्य रुप से …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के तत्वाधान में मौखिक और मैक्सिलोफेशिसल सर्जरी द्वारा जाइगोमा इंप्लांट (Zygoma Implant) वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. केशव अग्रवाल ने किया। जिसमें मुख्य अन्वेषय डॉ. संल्पक मित्तल रहे। कार्यक्रम को मुख्य रुप से एचओडी मैक्सिलोफेशियल डॉ. रमाकान्त डांडरियाल ने आयोजित किया। कार्यक्रम में यूजी-पीजी के छात्र-छात्राओं समेत शहर के प्रसिद्ध ओरल सर्जन और अन्य विभाग के विशेषज्ञ मौजूद रहे।

कार्यक्रम में डॉ. संकल्प मित्तल ने बताया कि सभी मरीजों मे जबड़े की भिन्न-भिन्न परिस्थिति होती है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय में मरीजों की ब्लैक फंगस (Black Fungus) जैसी बिमारी का शिकार होना पड़ा था। जिसकी वजह से इन मरीजों की मुंह/जबड़े की हड्डी गल और सड़ गई थी और उसे हटाना पड़ा। फिर उन्होंने आगे बताया कि ऐसे में फंक्शनल रिहाइब्लेशन (Functional Rehabilitation) किया जाता है। जो कि जाइगोमा इम्प्लांट Zygoma Implant की मदद से ही हो सकता है।

इस कार्यक्रम में डॉ. केशव अग्रवाल (कुलपति), डॉ. अशोक अग्रवाल (उप-कुलपति), डॉ. सत्यजित नायक (प्रधानाचार्य), डॉ. रमाकांत डांडरियाल (एचओडी ओएफएमएस), डॉ. निरंजन, डॉ. हिमांशु, डॉ. अर्चना, डॉ. भरत, डॉ. विशाखा, डॉ. जितेंद्र, समेत विभाग के सभी लोग मौजूद रहे।