बरेली: जब मिली लताड़ तो आरोग्य मेले का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर

बरेली: जब मिली लताड़ तो आरोग्य मेले का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर

अमृत विचार, बरेली। सरकारी अफसर शासनादेश के आदेशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते, ऐसा ही एक मामला बीते रविवार एडी हेल्थ के औचक निरीक्षण में सामने आया। दरअसल रविवार को अवकाश के दिन देहात क्षेत्र के लोगों को समय पर इलाज और परामर्श मिल सके, इसके लिए शासन ने प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री …

अमृत विचार, बरेली। सरकारी अफसर शासनादेश के आदेशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते, ऐसा ही एक मामला बीते रविवार एडी हेल्थ के औचक निरीक्षण में सामने आया। दरअसल रविवार को अवकाश के दिन देहात क्षेत्र के लोगों को समय पर इलाज और परामर्श मिल सके, इसके लिए शासन ने प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित करने के निर्देश दिए थे।

किस प्रकार लोगों को मेला का लाभ मिल रहा है इसकी सत्यता जानने के लिए अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण यानि एडी हेल्थ डा. दीपक ओहरी ने भमौरा के चार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया था, जिसमें घोर लापरवाही पाईं गई थी। दो सेंटरों पर डाक्टर नदारद मिले तो दो केंद्रों पर मेला आयोजन के नाम पर खानापूर्ति की जा रही थी। इस पर एडी ने कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा था। दोबारा इस प्रकार अनियमितता उजागर न हो इसलिए सीएमओ और एसीएमओ की टीम ने सुबह से ही क्यारा, फरीदपुर और भमौरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हो रहे आरोग्य मेला जायजा लिया जहां व्यवस्थाएं ठीक मिलीं।

3140 मरीजों को मिला इलाज
एसीएमओ प्रशासन डा. हरपाल सिंह ने बताया कि रविवार को जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे अधिक लोग त्वचा संबंधी रोगों से ग्रस्त मिले थे, वहीं बुखार के मरीजों की संख्या भी अधिक रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा खान ने सपा नेता आजम खान से की मुलाकात, दोनों के बीच देश के मौजूदा हालात पर हुई चर्चा

ताजा समाचार

Unnao: परिषदीय विद्यालयों के नामांकन में आड़े आ रही बच्चों की ‘उम्र’...संख्या पूरी करना शिक्षकों के लिए बना टेढ़ी खीर
UP Accident: मैनपुरी में सड़क हादसे में कन्नौज के चार लोगों की मौत...24 घायल, नामकरण संस्कार से लौट रहे थे
बदायूं: नामांकन पत्रों की चल रही जांच, त्रुटियां दूर करने को बुलाए जा रहे प्रत्याशी
मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पास कितनी है चल-अचल संपत्ति?, पत्नी के 6 बैंक खाते और जमा राशि 7.5 लाख रुपए
UP Board Result 2024 : बीजेपी MLA आकाश सक्सेना का बड़ा ऐलान, यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले बनेंगे विधायक