बरेली: औरेया में शिक्षकों पर हुई रिपोर्ट के खिलाफ यूटा ने निकाला पैदल मार्च

बरेली: औरेया में शिक्षकों पर हुई रिपोर्ट के खिलाफ यूटा ने निकाला पैदल मार्च

बरेली, अमृत विचार। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) की ओर से औरेया में शिक्षकों पर हुई रिपोर्ट के विरोध में पैदल मार्च निकाला। इससे पहले यूटा के सभी पदाधिकारी सेठ दामोदर स्वरुप पार्क में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में एकत्र हुए। पार्क से सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित …

बरेली, अमृत विचार। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) की ओर से औरेया में शिक्षकों पर हुई रिपोर्ट के विरोध में पैदल मार्च निकाला। इससे पहले यूटा के सभी पदाधिकारी सेठ दामोदर स्वरुप पार्क में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में एकत्र हुए। पार्क से सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि औरैया में बिधूना ब्लॉक के बीईओ ने यूटा जिलाध्यक्ष समेत आठ शिक्षकों पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उनका कहना है कि बिधूना के बीईओ अवनीश यादव रिश्तेदार बीआरसी पर आधार कार्ड बनाने के एवज में रुपये की उगाही कर रहा था। इसका यूटा पदाधिकारियों ने विरोध किया था। इससे बीईओ नाराज हो गए और झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। उन्होंने मामले की जांच कर शिक्षकों पर लगे आरोप से मुक्त करने की मांग की है।

इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री तेजपाल मौर्य, फिट इंडिया टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष केसी पटेल, टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, शिक्षामित्र संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष केपी सिंह, यूटा जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज पालयाल, विनोद कुमार, जितेंद्र पाल, हेमंत कुमार,राजेश कुमार सिंह,अनवर हसनैन, धीरेन्द्र सिंह चौहान, प्रसून गंगवार, राजेंद्र कुमार, हेमंत कुशवाहा, विवेक वर्मा, अंकित राज, राजेश्वर सिंह, पवन दिवाकर,सुनील कोली और राखी गंगवार आदि मौजूद रहे।