बरेली: बिथरी में मिला अज्ञात शव, मुंह में चोट के निशान, गले में गमछा, अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त
बरेली/बिथरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को बिथरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। देखने से शव के मुंह में चोट के निशान है। गले में गमछा लिपटा हुआ है। आस-पास को कोई भी व्यक्ति उसे नहीं पहचानता है। पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया …
बरेली/बिथरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को बिथरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। देखने से शव के मुंह में चोट के निशान है। गले में गमछा लिपटा हुआ है। आस-पास को कोई भी व्यक्ति उसे नहीं पहचानता है। पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को किया फोन
दरअसल, मामला बिथरी थाना क्षेत्र के कुंआटांडा नहर इलाके का है। नहर के पास जब लोग सुबह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मगर अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जेब से भी बीड़ी के अलावा कुछ और नहीं मिला
पुलिस ने जब शिनाख्त के लिए शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से कुछ नहीं मिला। उसकी जेब से सिर्फ बीड़ी का एक पैकट मिला था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आस-पास के सभी इलाकों में उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की मगर पहचान नहीं हो सकी है। हां, उसके दाएं पैर का जूता बाएं पैर से अधिक घिसा होने की वजह से उसे किसी वाहन का ड्राइवर होने की आशंका है।
ये भी पढ़े-
बरेली: अवैध रूप से रह रहे सेवा मुक्त 24 संविदा कर्मचारियों से खाली कराए गए आवास