बरेली: अवर अभियंताओं ने 48 घंटे के लिए बंद किए फोन, उपभोक्ता हुए परेशान

बरेली: अवर अभियंताओं ने 48 घंटे के लिए बंद किए फोन, उपभोक्ता हुए परेशान

बरेली, अमृत विचार। बिना न्यूनतम संसाधन के 24 घंटे बिजली आपूर्ति व्यवस्था में आ रही परेशानियों, विभिन्न पोर्टल के जरिए काम में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों के विरोध में मंगलवार को अवर अभियंताओं ने उपवास के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान सभी जेई ने अपने सीयूजी मोबाइल नंबर बंद रखकर आफिशियल …

बरेली, अमृत विचार। बिना न्यूनतम संसाधन के 24 घंटे बिजली आपूर्ति व्यवस्था में आ रही परेशानियों, विभिन्न पोर्टल के जरिए काम में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों के विरोध में मंगलवार को अवर अभियंताओं ने उपवास के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान सभी जेई ने अपने सीयूजी मोबाइल नंबर बंद रखकर आफिशियल वाट्सएप ग्रुप से बाहर होने के बाद अन्य काम भी पूरी तरह से बंद कर दिए। उनका कहना है कि आश्वासन के बाद भी उनकी मांगो का निस्तरारण नहीं किया गया है। जिससे संगठन में आक्रोश है। जल्द ही मांगे पूरी न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने मंगलवार से 48 घंटे का सामूहिक उपवास शुरू कर दिया है। जिसको लेकर वह मुख्य अभियंता कार्यालय में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से धरने पर बैठ गए हैं। क्रमिक अनशन कार्यक्रम में 25 सदस्यों द्वारा भाग लिया गया है। किसी भी सदस्य को सेवा संबंधित दिक्कत होने के लिए एक चिकित्सक की भी व्यवस्था धरना स्थल पर की गई है।

जनपद अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय अभियान के तहत पूर्व में महकमे के प्रदेश स्तर पर भी अधिकारियों को नोटिस दिया चुका है। आंदोलन के तीसरे चरण में क्षेत्रीय स्तर पर संगठन के सभी सदस्य अपने कार्यालय पर 21 से 23 सितंबर तक सामूहिक उपवास पर रहेंगे। अनशन के दौरान अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियंता विभागीय फोन (सीयूजी नंबर) स्विच आफ भी बंद रखा। विभाग की ओर से लैपटाप, कंप्यूटर या इंटरनेट डेटा समेत अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध न होने पर झटपट, निवेश, ईआरपी पर किए जाने वाले कार्य भी पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।

जेई संगठन के उपवास पर जाने से उनके मोबाइल बंद होने से बिजली के फाल्ट के समाधान के लिए जब उपभोक्ताओं ने उनके सीयूजी नंबर पर कॉल की मगर फोन बंद होने से उन्हे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष आरके शर्मा, संरक्षक केके महेश्वरी, संदीप सिंह रावत, आरजे वर्मा, एसपी सैनी, राधेश्याम, प्रदीप राय, राहुल ढांगी, प्रमोद कुमार राना, हरिओम पवार, यूसी यादव, जगदीश कुमार, शोएब अंसारी, सुखलाल समेत अन्य अभियंता मौजूद रहे।

ताजा समाचार

चुस्ती-फुर्ती बनाये रखने के लिए हरदोई SP ने पुलिस जवानों की लगवाई दौड़
पीलीभीत: खरुआ में पीठासीन अधिकारी पर एक दल को वोट डलवाने का आरोप...डीएम-एसपी पहुंचे, वैदखेड़ा में भी हंगामा
हरिद्वार: यहां पटक दी मतदाता ने EVM...चिल्लाकर कहने लगा बैलेट पेपर से कराओ चुनाव...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव, अमरोहा की एक ही थाप है-कमल छाप!
Etawah Accident: बग्गी से टकराई बाइक...हादसे में पिता-पुत्रों समेत तीन की मौत, पत्नी घायल, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
अयोध्या: अपर निदेशक के निरीक्षण में कई स्वास्थ कर्मी मिले गैर हाजिर, दिए निर्देश