बरेली: 443 बोरी संदिग्ध राशन मिलने पर दो गोदाम सील

बरेली: 443 बोरी संदिग्ध राशन मिलने पर दो गोदाम सील

अमृत विचार, बरेली/रिठौरा। रिठौरा में प्रशासन और पूर्ति विभाग ने शुक्रवार को राशन की कालाबाजारी के शक में दो गोदामों को सील कर दिया। दो बड़े वाहनों पर गेहूं और चावल लदे होने की सूचना मिली थी। मौके पर चालक राशन से संबंधित कागज नहीं दिखा पाए। जिन आढ़तियों के गोदामों से राशन लाए जाने …

अमृत विचार, बरेली/रिठौरा। रिठौरा में प्रशासन और पूर्ति विभाग ने शुक्रवार को राशन की कालाबाजारी के शक में दो गोदामों को सील कर दिया। दो बड़े वाहनों पर गेहूं और चावल लदे होने की सूचना मिली थी। मौके पर चालक राशन से संबंधित कागज नहीं दिखा पाए। जिन आढ़तियों के गोदामों से राशन लाए जाने की बात कही जा रही थी उनके गोदामों को सील कर दिया गया। वहीं, 443 बोरी राशन समेत ट्रैक्टर ट्राली को हाफिजगंज थाने में सुपुर्द कर दिया।

एसडीएम सदर कुमार धर्मेन्द्र ने मुखबिर की सूचना पर रिठौरा पर नेशनल फिलिंग स्टेशन के समीप एक गेहूं से भरा ट्राला पकड़ लिया। मौके पर पूर्ति विभाग की टीम भी पहुंच गई। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह कस्बे के राकेश गुप्ता की आढ़त से राशन लादकर किच्छा उत्तराखंड ले जा रहा था। लेकिन वह किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखा सका। अधिकारी आढ़ती के गोदाम पहुंचे तो बंद मिला। कॉल की तो आढ़ती का फोन नहीं उठा। इसपर आढ़त परिसर को सील कर दिया गया।

सीलिंग का कार्य चल ही रहा था। तभी किसी ने फिर फोन पर सूचना दी कि प्रभु फिलिंग स्टेशन पर चावल से लदा ट्रक खड़ा है। टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ड्राइवर ट्रक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिली थी कि चावल कस्बे के राहुल गुप्ता के गोदाम से लदा है। हालांकि राहुल गुप्ता मौके नहीं मिले, जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया। एसडीएम ने गेहूं और चावल गोदाम संचालकों के खिलाफ मंडी सचिव को कृषि उत्पादन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिस फिलिंग स्टेशन पर ट्रक मिला उसकी जांच के आदेश भी पूर्ति निरीक्षक को दिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: शिक्षामित्रों ने नारेबाजी कर मांगा मानदेय