बरेली: तुरई, लोबिया के बीज खराब मिलने पर दो लाइसेंस निरस्त

बरेली: तुरई, लोबिया के बीज खराब मिलने पर दो लाइसेंस निरस्त

अमृत विचार, बरेली। 2021-22 में तुरई और लोबिया के बीज जांच के लिए भेजे गए थे। प्रयोगशाला में जांच करने पर तुरई और लोबिया के बीज गुणवत्ताविहीन मिले। जिला कृषि अधिकारी ने फरीदपुर व बहेड़ी स्थित दोनों दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। नमूनों की जांच में तुरई और लोबिया के बीज का नमूना …

अमृत विचार, बरेली। 2021-22 में तुरई और लोबिया के बीज जांच के लिए भेजे गए थे। प्रयोगशाला में जांच करने पर तुरई और लोबिया के बीज गुणवत्ताविहीन मिले। जिला कृषि अधिकारी ने फरीदपुर व बहेड़ी स्थित दोनों दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। नमूनों की जांच में तुरई और लोबिया के बीज का नमूना फेल पाया गया।

कृषि विभाग ने अभियान के तहत 2021-22 में 397 बीज के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। हाल ही में इनकी रिपोर्ट कृषि विभाग को प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी ने शान बीज भंडार फरीदपुर और ओम साईं बीज भंडार बहेड़ी के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नकली बीजों का वितरण नहीं करने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: आयुक्त ग्राम्य विकास ने की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा