बरेली: रेलवे की केबिल चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली: रेलवे की केबिल चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। 10 अप्रैल को बरेली जंक्शन यार्ड माइक्रोवेव टावर के पास से टेलीकाम विभाग की केबिलें चोरी हो गईं थी। इस मामले में आरपीएफ की टीम कई लोगों से पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ रहे थे। अब गुरुवार को आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर पूरे मामले में दो आरोपियों …

बरेली, अमृत विचार। 10 अप्रैल को बरेली जंक्शन यार्ड माइक्रोवेव टावर के पास से टेलीकाम विभाग की केबिलें चोरी हो गईं थी। इस मामले में आरपीएफ की टीम कई लोगों से पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ रहे थे। अब गुरुवार को आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, इनके पास से चोरी गईं केबिल भी बरामद हुई हैं।

दरअसल रेलवे के टेलीकाम विभाग की करीब 1400 मीटर केबिल चोरी होने की रिपोर्टआरपीएफ ने बीते दिनों दर्ज की थी। चोरी की गई केबिलों की कीमत करीब 28 हजार रुपये आंकी गई। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ उपनिरीक्षक चांदनी ने अपनी टीम के साथ दो आरोपियों को पकड़ा।

पकड़े गए आरोपी विक्की पुत्र दीनानाथ निवासी सुभाषनगर नाला निकट जीएसएम इंटर कालेज सुभाषनगर थाना क्षेत्र और सुभाष पुत्र राम विलास निवासी निकट गन्ना दफ्तर कोतवाली थाना क्षेत्र ने सख्ती से पूछताछ में केबिल चोरी की घटना को कबूल किया। इनकी निशानदेही पर करीब 60 किलो केबिल आरपीएफ ने बरामद की है। आरोपियों ने आरपीएफ को बताया कि कुछ केबिल उन्होंने चलते-फिरते कबाड़ी को बेच दी थी। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि केबिल चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा गया है। कोर्ट में पेश कर इन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित