बरेली: आठ दिन में लिए खाद्य पदार्थों के सिर्फ 28 नमूने लिए, रक्षाबंधन से पहले सैंपलिंग के नाम पर की जा रही खानापूर्ति

बरेली: आठ दिन में लिए खाद्य पदार्थों के सिर्फ 28 नमूने लिए, रक्षाबंधन से पहले सैंपलिंग के नाम पर की जा रही खानापूर्ति

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन से पहले एफएसडीए मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए सैंपलिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। शासन से राष्ट्रव्यापी सर्विलांस अभियान चलाने का निर्देश है। यह अभियान 14 अगस्त तक चलना है। आठ दिन में विभाग ने सिर्फ 28 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं। यह कार्रवाई किराना दुकानों, मिष्ठान भंडारों, …

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन से पहले एफएसडीए मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए सैंपलिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। शासन से राष्ट्रव्यापी सर्विलांस अभियान चलाने का निर्देश है। यह अभियान 14 अगस्त तक चलना है। आठ दिन में विभाग ने सिर्फ 28 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं। यह कार्रवाई किराना दुकानों, मिष्ठान भंडारों, खाद्य तेल सप्लायरों पर की गई है। यहां से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। इस दौरान विभाग की टीमें नामचीन मिठाई की दुकानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई करने से कतराती नजर आईं।

एफएसडीए ने अब तक मिठाई, खोया, खाद्य तेल आदि के सैंपल ऐसे प्रतिष्ठानों से लिए हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। जबकि शहर में विभाग की टीमें कम सक्रिय नजर आईं। एफएसडीए की सैंपलिंग का अभियान छोटे मिष्ठान भंडारों तक सिमटा हुआ नजर आया। नामचीन दुकानों से 1 या 2 सैंपल लेकर टीमों ने खानापूर्ति की। शहर की तीन नामी मिठाई की दुकानों पर बीते दिनों विभाग की टीमों ने सैंपल लिए। मगर इन नामचीन मिठाई वालों की शाखाएं पूरे शहर में फैली हुई हैं।

जबकि किसी एक दुकान पर जाकर सैंपल ले लिए गए। सबसे बड़ा सवाल विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों की संख्या पर खड़ा होता है। आठ दिन में केवल 28 सैंपल लिए गए हैं जबकि एक दर्जन से ज्यादा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभियान में लगे हैं। यह स्थिति तब है जब हर साल बड़ी मात्रा में मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने अधोमानक और असुरक्षित पाए जाते हैं। इनकी रिपोर्ट आने में भी समय लगता है। वहीं, शहर से लेकर देहात तक लगभग 10 हजार के आसपास मिठाई की दुकानें हैं, लेकिन विभाग की टीमों ने चंद दुकानों पर जाकर ही सैंपलिंग की है। रक्षाबंधन में महज एक दिन शेष है, अभियान की स्थिति यही रही तो मिठाई के नाम पर आम लोगों को मिलावटखोर जहर परोस देंगे और पता भी नहीं चलेगा।

अभियान के चलते नमूने संग्रहित कर लैब भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभाग की टीमें अभियान चलाकर सैंपल लेने का काम कर रही हैं। रक्षाबंधन पर किसी भी प्रकार की मिलावटखोरी नहीं होने दी जाएगी।- धर्मराज मिश्र, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय

ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा नेता की पत्नी पर जानलेवा हमला, वकील समेत 12 पर रिपोर्ट

 

ताजा समाचार

बदायूं: लापरवाही से अब नहीं चलेगा काम, लगेगा अकुंश...चुनाव में ओपीडी पर लगातार नजर रखेगी तीसरी आंख 
Farrukhabad: कटरी क्षेत्र में जन्मे अनुपम सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में जनरल कैटेगरी में 699 रैंक की प्राप्त...जिले का बढ़ाया गौरव
चुस्ती-फुर्ती बनाये रखने के लिए हरदोई SP ने पुलिस जवानों की लगवाई दौड़
पीलीभीत: खरुआ में पीठासीन अधिकारी पर एक दल को वोट डलवाने का आरोप...डीएम-एसपी पहुंचे, वैदखेड़ा में भी हंगामा
हरिद्वार: यहां पटक दी मतदाता ने EVM...चिल्लाकर कहने लगा बैलेट पेपर से कराओ चुनाव...
PM Modi Amroha Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है