बरेली: जाम से निजात दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक ने तय किया ई-रिक्शा का रूट

बरेली: जाम से निजात दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक ने तय किया ई-रिक्शा का रूट

अमृत विचार, बरेली। शहर में बढ़ते ई-रिक्शा जाम का कारण बन रहे हैं। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन ने ई- रिक्शा के रूट को निर्धारित करने का निर्णय लिया है। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने संबंधित थानों को निर्देश जारी किया है। अगर कोई ई-रिक्शा चालक अपने निर्धारित रूट में नहीं पाया गया …

अमृत विचार, बरेली। शहर में बढ़ते ई-रिक्शा जाम का कारण बन रहे हैं। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन ने ई- रिक्शा के रूट को निर्धारित करने का निर्णय लिया है। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने संबंधित थानों को निर्देश जारी किया है। अगर कोई ई-रिक्शा चालक अपने निर्धारित रूट में नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा से शहर में जाम लगने की समस्या बढ़ती जा रही है। देहात के ई-रिक्शा भी शहर में चल रहे है। जिसको लेकर अब उन्होंने सभी संबंधित थानों को ई-रिक्शा का रूट निर्धारित करने के लिए आदेश दिए हैं।

यह रूट तय किया गया

1- रेलवे जंक्शन से सुभाषनगर, चौपुला चौराह, खलील तिराहा, नॉवल्टी, पुराना बस अड्डा, सिकलापुर चौराहा तक (वापसी भी इसी रूट से)

2- सेटेलाइट से श्यामगंज, कालीबाड़ी, बरेली काॅलेज तिहारा, पटेल चौक, नॉवल्टी, पुराना बस अड्डा, सिकलापुर होते हुए सेटेलाइट (वापसी भी इसी रूट से )

3- रेलवे जंक्शन से कैंट एरिया, बियावानी कोठी होते हुए सेटेलाइट तक (वापसी भी इसी रूट से )

4- कोहाड़ापीर पेट्रोल पम्प तिराहा से कुदेशिया फाटक होते हुए इज्जतनगर स्टेशन तिराहा तक (वापसी भी इसी रूट से )

5- इज्जतनगर स्टेशन तिराहा से किला क्रासिंग वाया हार्टमैन फ्लाईओवर होते हुए किला क्रासिंग तक (वापसी भी इसी रूट से )

6- डेलापीर से संजयनगर, मॉडलटाउन, ईट पजाया, श्यामगंज पुल, साई मंदिर, बरेली कालेज पूर्वी गेट होते हुए गांधी उद्यान तक (वापसी भी इसी रूट से )

इसके साथ ही यह भी आदेश पारित किया गया है कि कोई भी आटो रिक्शा बिना सीएनजी व देहात परमिट के शहर में नहीं चलाया जाएगा। अगर देहात के आटो शहर में चलते पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक-
श्हर में लगने वाले जाम को कम करने के लिए ई-रिक्शा का रूट निर्धारित किया गया है। सभी ई-रिक्शा अपने निर्धारित रूट पर चलेंगे। 

ये भी पढ़ें- बरेली: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण पलटी कार, एक ही परिवार के पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर