बरेली: गाजियाबाद में PUBG की गन बेचने वाला ठग बरेली से गिरफ्तार, 100 गेमर्स से ऐंठे 20 लाख रुपए

बरेली: गाजियाबाद में  PUBG की गन बेचने वाला ठग बरेली से गिरफ्तार, 100 गेमर्स से ऐंठे 20 लाख रुपए

बरेली, अमृत विचार। सबसे लोकप्रिय गेम PUBG पर अब ठगों की नजर पड़ चुकी है। कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद से 20 लाख रुपए की ठगी का आया है। एक शातिर युवक ने PUBG की गन बचने के नाम पर लगभग 100 लड़कों के साथ ठगी की। शिकायत दर्ज करने के बाद हुई जांच में पता …

बरेली, अमृत विचार। सबसे लोकप्रिय गेम PUBG पर अब ठगों की नजर पड़ चुकी है। कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद से 20 लाख रुपए की ठगी का आया है। एक शातिर युवक ने PUBG की गन बचने के नाम पर लगभग 100 लड़कों के साथ ठगी की। शिकायत दर्ज करने के बाद हुई जांच में पता चला कि 100 लड़कों से 20 लाख रुपए ठग लिए हैं। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी पकड़ा गया है।

गाजियाबाद पुलिस साइबर क्राइम सेल की प्रभारी ने बताया कि आरोपी 25 वर्षीय विशात बाबू उर्फ ईलू बरेली में थाना आंवला क्षेत्र के मोहल्ला फूटा दरवाजा का निवासी है। MA फर्स्ट ईयर का पासआउट है। आरोपी ने एक फर्जी इंस्टाग्राम बनाया और पोस्ट कर दावा करता था कि वह PUBG खेलने वालों के लिए गन बेचता है।

प्रभारी ने बताया कि उसने गन की कीतम 799 रुपए रखी हुई थी और खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड की फोटो कॉपी मांगता था। पहली बार में 799 रुपए ऑनलाइन लेता था उसके बाद एक्टिव करने के नाम पर ओटीपी भेजता था। ओटीवी के माध्यम से AJIO SHOPING APP से शॉपिंग कर लेता था।

आरोपी ऐसे ही लगभग 100 लोगों को अब ठगी के जाल में फंसा चुका था। आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, कुछ कार्ड और सोने की चेन बरामद की है।

इसे भी पढ़ें- मुरैना में भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में लगी आग, पांच लोग झुलसे