बरेली: निगम के स्वामित्व वाली दुकानों में नहीं होगा शराब-मीट का कारोबार

बरेली: निगम के स्वामित्व वाली दुकानों में नहीं होगा शराब-मीट का कारोबार

बरेली, अमृत विचार। शहर में नगर निगम की स्वामित्व वाली दुकानों में कौन क्या कारोबार कर रहा है। इसकी चेकिंग कराई जाएगी। शर्त का उल्लघंन करने वाली दुकानों का स्वामित्व निरस्त किया जाएगा। यह बात मेयर डा. उमेश गौतम ने पार्षदों से कही। उन्होंने नगर आयुक्त से इस संबंध में चेकिंग कराने को कहा है। …

बरेली, अमृत विचार। शहर में नगर निगम की स्वामित्व वाली दुकानों में कौन क्या कारोबार कर रहा है। इसकी चेकिंग कराई जाएगी। शर्त का उल्लघंन करने वाली दुकानों का स्वामित्व निरस्त किया जाएगा। यह बात मेयर डा. उमेश गौतम ने पार्षदों से कही। उन्होंने नगर आयुक्त से इस संबंध में चेकिंग कराने को कहा है। पार्षदों ने निगम के स्वामित्व वाली दुकानों में मांस-मदिरा की बिक्री होने संबंधी पत्र दिया था।

मेयर डा. उमेश गौतम को पार्षदों के साथ पत्र सौंपते मुकेश मेहरोत्रा।

पार्षद मुकेश मेहरोत्रा के नेतृत्व में पार्षदों ने मेयर को पत्र देकर कहा कि नगर निगम के स्वामित्व वाली दुकानों को आवंटित करते समय इस शर्त का उल्लेख किया गया कि इन दुकानों में मांस, मीट, मछली शराब का कारोबार नहीं किया जा सकेगा। यदि आवंटी ऐसा करता है तो आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। पार्षदों ने निगम की दुकानों में आवंटन शर्तों के विरुद्ध हो रहे कारोबार को निरस्त कराने की मांग की।

इस पर मेयर डा. गौतम ने नगर आयुक्त से निगम के स्वामित्व वाली दुकानों में नियम विरुद्ध हो रहे कारोबार को बंद कराकर आवंटन निरस्त करने की बात कही है। डा. आईएस तोमर के मेयर रहते कुतुबखाना सब्जी मंडी में निगम के स्वामित्व वाली दुकान में शराब की दुकान संचालित हो रही थी। शिकायत हुई तो दुकान बंद करा दी गई। आवंटन निरस्त किया गया। तब से सब्जी मंडी में शराब की दुकान नहीं है।

यह भी पढ़ें- बरेली: एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत बनेंगे प्रहरी क्लब, जारी हुए निर्देश