बरेली: 9वीं और 10वीं में इस सत्र से होंगी पांच मासिक परीक्षाएं

बरेली: 9वीं और 10वीं में इस सत्र से होंगी पांच मासिक परीक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड में कक्षा 9 व 10 की लिखित परीक्षा नए पैटर्न पर होगी। पहली बार सत्र में पांच मासिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए छात्रों का सतत मूल्यांकन होगा। इस संबंध में बोर्ड की ओर से आवश्यक पत्र जारी कर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। बोर्ड के निर्देशों …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड में कक्षा 9 व 10 की लिखित परीक्षा नए पैटर्न पर होगी। पहली बार सत्र में पांच मासिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए छात्रों का सतत मूल्यांकन होगा। इस संबंध में बोर्ड की ओर से आवश्यक पत्र जारी कर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

बोर्ड के निर्देशों से अवगत कराते हुए डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। मासिक परीक्षाओं में तीन बहुविकल्पीय व दो बार वर्णनात्मक परीक्षाएं होंगी। इससे पूर्व मई में ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी शैक्षिक वार्षिक कैलेंडर में इस नई व्यवस्था को शामिल किया गया है। पहली बार 9वीं व 10वीं की परीक्षा नए पैटर्न पर होगी, जिसमें दो खंड होंगे। पहला 30 अंक का बहुविकल्पीय जो ओएमआर शीट पर होगा और दूसरा 70 अंक का पेपर वर्णनात्मक होगा। छात्रों के सतत मूल्यांकन के लिए पूरे सत्र में पांच मासिक परीक्षाएं होंगी।

बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक परीक्षा जुलाई, नवम्बर, 2022 के आखिरी और फरवरी, 2023 के पहले हफ्ते में होगी। वर्णनात्मक मासिक परीक्षा अगस्त और नवंबर के अंतिम हफ्ते में करवाई जाएंगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रैक्टिकल सितंबर के अंतिम हफ्ते और लिखित परीक्षा अक्टूबर के दूसरे व तीसरे हफ्ते में आयोजित होंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक नवंबर के पहले हफ्ते तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। पहली मासिक परीक्षा जनपद के ज्यादातर स्कूलों में संपन्न करा ली गई है।

शासन के निर्देश के अनुसार निर्धारित समय में स्कूलों में मासिक परीक्षाएं संपन्न करा ली गई हैं। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह व्यवस्था इस बार शुरू की गई है— सोमारु प्रधान, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें-  बरेली: शहर के पांच इलाकों में सबसे अधिक पानी का दोहन, लगातार गिर रहा भू-गर्भ जल स्तर