बरेली: चलती ट्रेन के अंदर महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा, फूल जैसी बेटी को दिया जन्म, तालियां बजाकर यात्रियों ने किया नवजात का स्वागत

बरेली: चलती ट्रेन के अंदर महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा, फूल जैसी बेटी को दिया जन्म, तालियां बजाकर यात्रियों ने किया नवजात का स्वागत

बरेली, अमृत विचार। न्यू जलपाइगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस के अंदर शुक्रवार देर रात नन्ही बच्ची की किलकारियां गूंज उठीं। ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। ट्रेन के अंदर बच्ची का जन्म होने पर दूसरे यात्रियों ने नवजात का स्वागत किया और पूरा कोच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज …

बरेली, अमृत विचार। न्यू जलपाइगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस के अंदर शुक्रवार देर रात नन्ही बच्ची की किलकारियां गूंज उठीं। ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। ट्रेन के अंदर बच्ची का जन्म होने पर दूसरे यात्रियों ने नवजात का स्वागत किया और पूरा कोच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

उल्लेखनीय कि समस्तीपुर निवासी बीना अपने पति रोहित के साथ जालंधर से समस्तीपुर जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रहीं थी। मुरादाबाद से ट्रेन निकलने के बाद उनको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पति रोहित ने मामले की जानकारी ट्रेन के अंदर मौजूद टीटीई को दी तो कंट्रोल रूम से बरेली मैसेज दिया गया। ट्रेन के बरेली पहुंचने से पहले रेलवे की मेडिकल टीम तैयार हो गई। वहीं आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया ने बताया कि एसआई चांदनी ने ट्रेन को अटेंड किया।

करीब 20.45 पर ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची जिसके बाद मेडिकल टीम ने महिला का प्रसव कराया और महिला ने बेटी को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। महिला के पति ने प्रसव कराने वाली टीम और तमाम रेलवे स्टाफ का शुक्रिया अदा किया, इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी गई।