बरेली: शासन की सख्ती, नहीं लगी चाईनीज मांझे पर लगाम

बरेली: शासन की सख्ती, नहीं लगी चाईनीज मांझे पर लगाम

बरेली, अमृत विचार। चाइनीज मांझे को लेकर जिला प्रशासन केवल अनाउंसमेंट तक सीमित रह गया है। जिस कारण शहर में धड़ल्ले से चाइनीज माझें से पतंग उड़ रही है। इस मांझे की चपेट में आने से रोज ही कोई न कोई घायल हो रहा है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने इसको लेकर किसी पर …

बरेली, अमृत विचार। चाइनीज मांझे को लेकर जिला प्रशासन केवल अनाउंसमेंट तक सीमित रह गया है। जिस कारण शहर में धड़ल्ले से चाइनीज माझें से पतंग उड़ रही है। इस मांझे की चपेट में आने से रोज ही कोई न कोई घायल हो रहा है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने इसको लेकर किसी पर भी कार्यवाही नहीं की है। कुछ दिन पहले चौपुला पुल पर बीकाम की छात्रा मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुई थी। किला पुल पर पैकेट वाला दूध बाटने वाला युवक घायल हो गया। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

demo image

थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ निवासी अजय शुक्ला सिटी स्टेशन के पास दूध बाटने का काम करते हैं। गुरुवार को अजय शुक्ला दूध बाट कर आ रहे थे। किला पुल के पास वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रशासन ने चाइनीज मांझे को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाया है। जिस कारण शहर में खुलेआम मांझा बिक रहा है। और लोग इसे खरीद कर पतंग उड़ा रहे हैं। इस मांझे से उड़ने वाली पतंग के कटने पर यह सड़क पर लोगों के लिए आफत बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- बरेली : थाना सुभाष नगर में दबंगों ने युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, मचा हड़कंप