बरेली: स्कूल की राह होगी आसान, दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे कृत्रिम अंग

बरेली: स्कूल की राह होगी आसान, दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे कृत्रिम अंग

बरेली, अमृत विचार। समेकित शिक्षा के अंतर्गत इस बार व्यापक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 8 अगस्त को मीरगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत कानपुर स्थित एलिम्को कंपनी की ओर से समेकित शिक्षा के अंतर्गत मापन कैंप का आयोजन कर 200 पंजीकृत दिव्यांग छात्रों …

बरेली, अमृत विचार। समेकित शिक्षा के अंतर्गत इस बार व्यापक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 8 अगस्त को मीरगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत कानपुर स्थित एलिम्को कंपनी की ओर से समेकित शिक्षा के अंतर्गत मापन कैंप का आयोजन कर 200 पंजीकृत दिव्यांग छात्रों को कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे शनिवार को इस संबंध में बीएसए की ओर से कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा जारी कर दी गई ।

जारी पत्र के मुताबिक सभी स्पेशल एजूकेटर्स व फिजियोथेरेपिस्ट को कम से कम 10 ऐसे दिव्यांग बच्चों का जो उपकरण के लिए पात्र हो उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित मापन कैंप में अपने यूनिट के बच्चों को शामिल कराना आवश्यक है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि प्रयास है कि पंजीकृत सभी बच्चों को कृत्रिम उपकरण मिल सके। इसके लिए सभी को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: संविदा कर्मचारी हड़ताल पर, गहरा सकता है बिजली संकट

ताजा समाचार