बरेली: गर्म वर्दी न मिलने से सफाई कर्मियों को सता रही सुबह की सर्दी

बरेली: गर्म वर्दी न मिलने से सफाई कर्मियों को सता रही सुबह की सर्दी

बरेली, अमृत विचार। सर्दी काफी बढ़ चुकी है लेकिन नगर निगम के करीब 1900 सफाई कर्मचारियों को अब तक गर्म वर्दी नहीं मिली है। ऐसे में सुबह की कड़ी ठंड में उनका काम करना दूभर हो रहा है। सर्दी के चलते तमाम उम्रदराज सफाई कर्मचारियों की तबीयत खराब होने की भी संभावना बनी हुई है …

बरेली, अमृत विचार। सर्दी काफी बढ़ चुकी है लेकिन नगर निगम के करीब 1900 सफाई कर्मचारियों को अब तक गर्म वर्दी नहीं मिली है। ऐसे में सुबह की कड़ी ठंड में उनका काम करना दूभर हो रहा है। सर्दी के चलते तमाम उम्रदराज सफाई कर्मचारियों की तबीयत खराब होने की भी संभावना बनी हुई है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की ओर से अब तक इन सफाई कर्मचारियों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसे लेकर सफाई कर्मियों ने मोर्चा खोलते हुए तय किया है कि जल्द ही नगर आयुक्त से वार्ता की जाएगी, उसके बाद आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।

धीरे-धीरे दिसंबर आने वाली है और सर्दी भी लगातार बढ़नी शुरू हो गई है। सुबह खासी ठंड पड़ रही है। ऐसे में शहर के 80 वार्डों में तैनात सफाई कर्मचारियों को सुबह के समय काम करने में इसलिए दिक्कत आ रही हैं, क्योंकि उन्हें अब तक बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से वर्दी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।

इसे लेकर उत्तरप्रदेश सफाई मजदूर संघ के महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि सफाई नायक और कर्मचारियों में तमाम ऐसे भी लोग हैं, जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर हो गई है। इसमें महिला कर्मचारियों की भी अच्छी खासी संख्या है। गर्म वर्दी न मिलने से अत्यधिक सर्दी में उनका स्वास्थ्य खराब होने का खतरा बना हुआ है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ध्यान न दिए जाने से कर्मचारियों को गर्म वर्दी जल्द मिलने की संभावना भी नहीं दिखाई दे रही है।

उन्होंने बताया कि सफाई मजदूर संघ सफाई कर्मचारी एवं सफाई नायकों की समस्याओं को लेकर सोमवार को दोपहर 12 बजे अपर नगर आयुक्त से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेगा। इसमें गर्म वर्दी न मिलने के साथ ही बोनस और फंड के पेमेंट न होने की बात भी रखी जाएगी। जिला अध्यक्ष विजय कुमार मन्नू , सुरेश शिंदे जिला उपाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार समदर्शी जिला महासचिव आदि ने सफाई कर्मचारियों के सहयोग की बात कही है।