बरेली: दरोगा ने खनन की शिकायत करने वाले की जान आफत में डाली

बरेली: दरोगा ने खनन की शिकायत करने वाले की जान आफत में डाली

अमृत विचार, बरेली। युवक को दरोगा से खनन माफिया की शिकायत करना भारी पड़ गया। दरोगा ने खनन माफिया को युवक का नाम पता बता दिया। दो दिन से खनन माफिया युवक की तलाश कर रहे हैं। युवक के घर पर न मिलने पर उसके परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित …

अमृत विचार, बरेली। युवक को दरोगा से खनन माफिया की शिकायत करना भारी पड़ गया। दरोगा ने खनन माफिया को युवक का नाम पता बता दिया। दो दिन से खनन माफिया युवक की तलाश कर रहे हैं। युवक के घर पर न मिलने पर उसके परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने जब दरोगा से जुड़ी यह बात सुभाषनगर पुलिस द्वारा बनाए गए डिजिटल वॉलंटियर सुभाषनगर व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर की तो हंगामा मच गया।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव रोंधी निवासी किशोर कश्यप परचून की दुकान चलाते हैं। वह सुभाषनगर पुलिस द्वारा बनाए गए डिजिटल वॉलंटियर सुभाषनगर व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़े हैं। किशोर के गांव के कुछ दूर रामगंगा नदी से खनन माफिया लंबे समय से अवैध खनन का काम कर रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए रामगंगा चौकी प्रभारी से इसकी शिकायत की थी। यह भी बताया कि उसके गांव से खनन के ट्रैक्टर -ट्राली होकर गुजरते हैं। आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह दरोगा ने खनन माफिया को उनका नाम बता दिया। सोमवार को खनन माफिया साथियों के साथ किशोर का पता पूछते हुए उसके दाेस्त के पास गए और गाली-गलौच कर चले आए। मंगलवार को माफिया उसके घर पहुंच गए। दुकान पर बैठी उनकी मां जसोमती से अभद्रता की। साथ ही शिकायत के बदले गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। इसके बाद से उन्हें अनहोनी का डर सता रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद की कार्रवाई
किशाेर कश्यप ने सुभाषनगर के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने रामगंगा चौकी पर अवैध खनन की जानकारी दी थी। वही जानकारी दरोगा ने खनन माफिया को दे दी। अब वे लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वे लोग मेरे घर पर जाकर परिवार को भी धमका रहे हैं। इस पोस्ट के बाद दरोगा हरकत में आए। बुधवार सुबह उन्होंने अवैध खनन में लगी दो ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर दीं।

पीड़ित का फोन नहीं उठा रहे दरोगा
मामले में जब किशोर को धमकी मिली तो उन्होंने दरोगा से बात करना चाहा। लेकिन दरोगा ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। किशोर का परिवार घटना के बाद से डरा हुआ है। उन्हें लगता है कि पुलिस उनके खिलाफ गलत कार्रवाई कर सकती है।

सुभाषनगर इंस्पेक्टर को नहीं जानकारी
घटना को लेकर जब सुभाषनगर इंस्पेक्टर सुनील अहलावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
मामले की जांच कराई जाएगी। यदि दरोगा की गलती पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: क्यारा और फतेहगंज में नलकूप हुआ खराब

 

ताजा समाचार