बरेली: राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान पाने वाली पंचायत को मिलेंगे 1.50 करोड़

बरेली: राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान पाने वाली पंचायत को मिलेंगे 1.50 करोड़

बरेली, अमृत विचार। गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए सरकार लगातार योजनाएं संचालित कर रही है। अब प्रत्येक जिले से ब्लाक स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नौ थीम पर बेहतर काम करने वाली पंचायतों को चयनित किया जाएगा। हालांकि, अभी इसका शासनादेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन वर्चुअल मीटिंग …

बरेली, अमृत विचार। गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए सरकार लगातार योजनाएं संचालित कर रही है। अब प्रत्येक जिले से ब्लाक स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नौ थीम पर बेहतर काम करने वाली पंचायतों को चयनित किया जाएगा। हालांकि, अभी इसका शासनादेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन वर्चुअल मीटिंग में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार योजना के तहत ग्राम पंचायतों का अनिवार्य रूप से नौ थीमों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विकासखंड स्तरीय कर्मियों, ब्लॉक कोआर्डिनेटर, ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्लाक मोटीवेटर के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों के आवेदन कराने से सहयोग लिया जाएगा।

विकासखंड स्तरीय अधिकारियों का सत्यापन दल का गठन कर प्रत्येक थीम/विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली तीन ग्राम पंचायतों का स्थलीय सत्यापन कराया जाएगा। विकासखंड स्तर पर चयनित ग्राम पंचायतों की अंतिम सूची को अवरोही क्रम में तैयार कर प्रत्येक थीम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली तीन ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव जिला स्तर पर प्रेषित किया जाएगा।

उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान पाने वाली पंचायत को 1.50 करोड़, दूसरा स्थान पाने वाली पंचायत को 1.25 करोड़ व तीसरा स्थान पाने वाली पंचायत को एक करोड़ की धनराशि दी जाएगी। शासनादेश आते ही सभी पंचायतों से आवेदन कराए जाएंगे।

इन थीमों पर होगा चयन :

  •  गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका वाली ग्राम पंचायत।
  • स्वस्थ पंचायत।
  • बाल मैत्री पंचायत।
  • पर्यावरण जलयुक्त वाली पंचायत।
  • स्वच्छ एवं हरित पंचायत।
  • आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे युक्त पंचायत।
  • सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत।
  • सुशासित पंचायत।
  • महिला हितैषी पंचायत।

यह भी पढ़ें- बरेली: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद का त्रिवटीनाथ मंदिर से था गहरा लगाव