बरेली: सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बरेली: सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। सीडीओ ने समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है। सीडीओ जग प्रवेश को दिए ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष राम लाल कश्यप ने कहा कि …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। सीडीओ ने समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है।

सीडीओ जग प्रवेश को दिए ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष राम लाल कश्यप ने कहा कि जनपद में 1946 ग्रामीण सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनकी लंबे समय से कुछ मांगे लंबित हैं। विभाग द्वारा जिनका निस्तारण अभी तक नहीं किया गया। उन्होंने एसीपी के लाभ से वंचित 178 सफाई कर्मचारियों को प्रथम वेतनमान प्रोन्नत का लाभ दिलाए जाने की मांग की।

सातवें वेतन आयोग के अवशेष एरियर से वंचित 125 सफाई कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किए जाने एवं समस्त सफाई कर्मचारियों को डीएम (महंगाई भत्ता) एरियर का भुगतान किये जाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से निलंबित चल रहे सफाई कर्मचारियों को बहाल किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष रविंद्र कश्यप, जिला महामंत्री राजेश बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष रनवीर सिंह पटेल, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह कोली आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन