बरेली: दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को खाने में जहर देकर मार डाला

बरेली: दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को खाने में जहर देकर मार डाला

बरेली, अमृत विचार। वीर सावरकर नगर में दहेज लोभियों ने दहेज में दो लाख रुपये और कार न मिलने पर बहू के खाने में जहर मिला दिया, जिससे मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मायके वालों की शिकायत पर बुधवार को इज्जतनगर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश …

बरेली, अमृत विचार। वीर सावरकर नगर में दहेज लोभियों ने दहेज में दो लाख रुपये और कार न मिलने पर बहू के खाने में जहर मिला दिया, जिससे मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मायके वालों की शिकायत पर बुधवार को इज्जतनगर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

फतेहगंज पश्चिमी की नई बस्ती की रहने वाली विमला ने बताया कि बेटी नीतू की शादी 30 जून 2019 को इज्जतनगर स्थित वीर सावरकर नगर निवासी ज्ञान प्रकाश के साथ की थी। शादी के बाद से ही नीतू का पति, सास जावित्री, ससुर बेचेलाल, जेठ शिवकुमार, देवर सुभाष, हरीश, जेठानी नेमा उसे दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करते थे। उसके साथ मारपीट की जाती थी। ससुराली दहेज में कार और दो लाख रुपये लाने की मांग कर रहे थे।

आरोप है कि 16 अगस्त की रात को ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर नीतू को खाने में जहर दे दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 17 अगस्त की देर रात उसकी मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है।