बरेली: देश मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव, मलसाखेड़ा, अमृता गांव में अंधियारा

बरेली: देश मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव, मलसाखेड़ा, अमृता गांव में अंधियारा

बरेली, अमृत विचार। देश जहां आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। इस जंगे आजादी के जश्न को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। वहीं एक गांव ऐसा भी है। जहां तीन महीने से बिजली नहीं आ रही है। अधिकारी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे हैं और गांव वाले …

बरेली, अमृत विचार। देश जहां आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। इस जंगे आजादी के जश्न को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। वहीं एक गांव ऐसा भी है। जहां तीन महीने से बिजली नहीं आ रही है। अधिकारी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे हैं और गांव वाले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है जब तक बिजली सही नहीं होगी वह घर नहीं जाएंगे।

गांव मलसाखेड़ा में 3 महीने से बिजली आपूर्ति नहीं आ रही है। जिस कारण गांव वाले अंधेरे में गुजर कर रहे हैं, लेकिन आज इन गांव वालों का सब्र टूट गया और बिजली घर के सामने धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ठीक नहीं होगी बिजली, हम लोग घर नहीं जाएगें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली घर जाफरपुर के गांव मनसाखेड़ा में 3 महीने से बिजली व्यवस्था खराब होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। गुरुवार को भारी संख्या में जाफरपुर बिजली घर पर ग्रामीण एकत्र हो गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने में ग्रामीणों ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए शिकायती पत्र देकर बिजली विभाग से अपने गांव की बिजली ठीक कराने की गुहार लगाई है।

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान पति मोतीराम वर्मा की अगुवाई में धरना दिया जा रहा है और बिजली विभाग को यह भी चेताया है कि जब तक गांव की बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती वह यहां से हटने वाले नहीं हैं। अधिकारियों के वहां न पहुंचने पर ग्रामीणों ने टेंट लगाकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

ग्रामीण पूरे क्षेत्र की सप्लाई बंद करने की मांग कर रहे हैं। ग्राम प्रधान पति का कहना है की ग्रामीण 3 महीने से अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। गांव में लगभग 200 कनेक्शन है। ट्रांसफार्मर 63 केवी का विभाग ने लगवाया है जो लोड नहीं ले पा रहा है। जिस कारण गांव में विद्युत नवीनीकरण हुआ, लेकिन घटिया सामग्री लगाकर खानापूर्ति कर दी गई। जिसकी सजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। 3 महीने से लगातार गांव में अंधेरा है चोरी का डर बना हुआ है।

तीन दिन से गांव अमृता में बिजली गूल
देवनरियां ब्लाक के शेरगढ़ की ग्राम पंयायत में तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। विद्युत उप केंद्र देवरनियां में गांव वाले शिकायती पत्र भी दे चुके हैं, लेकिन आज तक गांव में फुका ट्रासफार्मर ठीक नहीं कराया गया है। गांव वालों का कहना है कि बिजली विभाग की यह लारवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।

गांव में लगभग 150 कनेक्शन है। एक ट्रांसफार्मर 63 केवी का विभाग ने लगवाया था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लोड अधिक है। और जब गांव में विद्युत नवीनीकरण हुआ तो घटिया सामग्री लगाकर खानापूर्ति कर दी गई। जिसकी हम ग्रामीण सजा भुगत रहे हैं। तीन दिन से लगातार गांव में अंधेरा है। चोरी का डर बना हुआ है। ग्रामीण भीषण गर्मी में जीवन व्यतीत करने के लिए परेशान हैं एवं पढ़ने वाले बच्चों को बिजली समय पर ना मिलने पर उनकी शिक्षा पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। प्रदर्शन में मौजूद लोग ,लोक चन्द्र,संजीव कुमार ,विपिन गंगवार उप सभापति कृय समति,शिशुपाल,गया प्रसाद,धर्मपाल ,रामपाल ,पंकज कुमार,इकार,मानसिहँ आदि।

यह भी पढ़ें- बरेली: 239 अमृत सरोवर 15 तक हर हाल में हों तैयार- सीडीओ