बरेली: नालों की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

बरेली: नालों की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

अमृत विचार, बरेली। बारिश से पहले जिले के 18 नालों की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए रुहेलखंड नहर खंड ने ठेकेदारों से ऑनलाइन टेंडर मांगे गए थे। ठेकेदारों ने टेंडर जमा करना शुरू कर दिया है। जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण होने और शासन से धनराशि मिलने के बाद सफाई कार्य शुरू हो …

अमृत विचार, बरेली। बारिश से पहले जिले के 18 नालों की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए रुहेलखंड नहर खंड ने ठेकेदारों से ऑनलाइन टेंडर मांगे गए थे। ठेकेदारों ने टेंडर जमा करना शुरू कर दिया है। जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण होने और शासन से धनराशि मिलने के बाद सफाई कार्य शुरू हो जाएगा।

रुहेलखंड नहर खंड द्वारा 15 जून से पहले जिले 18 नालों की सफाई करानी है। इसके लिए विभाग ने 211.57 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा। जिलाधिकारी ने अनुमोदन के बाद इसे शासन को भेज दिया है। टेंडर की जानकारी ठेकेदारों को हुई तो ऑनलाइन टेंडर जमा करना शुरू कर दिया है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि धनराशि मिलने के बाद यदि टेंडर मांगे गए तो समय बहुत बर्बाद हो जाएगा। जल्द ही धनराशि मिलने की उम्मीद है। धनराशि मिलते ही सीधे सफाई का कार्य कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि 215 किलोमीटर नालों की सफाई कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इसमें रुहेलखंड के 13, बाढ़ खंड के तीन, सिंचाई खंड तथा शारदा सागर पीलीभीत का एक नाला शामिल है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा खान ने सपा नेता आजम खान से की मुलाकात, दोनों के बीच देश के मौजूदा हालात पर हुई चर्चा