बरेली: टीम ने 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

बरेली: टीम ने 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

बरेली, अमृत विचार। श्रम विभाग की टीम ने दुकानों पर काम कर रहे 13 बच्चों को मुक्त कराया। उन्हें दुकान से घर भेजा। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। जिला अधिकारी के निर्देश के बाद श्रम विभाग ने बाल श्रम रेस्क्यू एंड जागरुकता अभियान चलाया। इसमें बाल कल्याण समिति, एएचटीयू. महिला कल्याण विभाग, डीसीपीयू, चाइल्डलाइन …

बरेली, अमृत विचार। श्रम विभाग की टीम ने दुकानों पर काम कर रहे 13 बच्चों को मुक्त कराया। उन्हें दुकान से घर भेजा। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। जिला अधिकारी के निर्देश के बाद श्रम विभाग ने बाल श्रम रेस्क्यू एंड जागरुकता अभियान चलाया। इसमें बाल कल्याण समिति, एएचटीयू. महिला कल्याण विभाग, डीसीपीयू, चाइल्डलाइन की टीम भी शामिल रही।

संयुक्त टीम ने गुरुवार को अभियान की शुरुआत अय्यूब खान चौराहा की दुकानों से की। इसके बाद मिशन मार्केट, पंजाबी मार्केट, इस्लामिया, कुतुब खाना, बड़ा बाजार, कोहड़ापीर, राजेंद्र नगर, 100 फिटा रोड पर दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को बच्चों से काम न करने की हिदायत दी। टीम को सबसे ज्यादा मेडिकल स्टोर और कपड़े की दुकानों पर बाल मजदूरी करते बच्चे मिले।

अभियान के दौरान टीम ने 13 बच्चों को चिन्हित कर उनसे काम कराने वाले दुकानदारों के चालान किए। अब दुकानदारों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 2016 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी महीप सिंह, बी राम, पवन चौधरी, राकेश कुमार शामिल रहे। इस दौरान तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा के जीशान अंसारी, सौरभ सिंह, अरुण, सनी चौधरी, दृगपाल सिंह, भूपेंद्र, राहुल विकल, बाल कल्याण समिति से मोनिका व राखी, चाइल्ड लाइन से रवि और राखी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: टीबी वार्ड में मरीजों के साथ खाना खा रहे तीमारदार