बरेली: जरा संभल कर! अब ठगी का नया तरीका, यूपीआई पिन डाला तो पूरा खाता हो जाएगा खाली

बरेली: जरा संभल कर! अब ठगी का नया तरीका, यूपीआई पिन डाला तो पूरा खाता हो जाएगा खाली

बरेली, अमृत विचार। डिजिटल इंडिया के जमाने में साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहे है। साइबर अपराधी अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से ठगी को अंजाम देने की कोशिश में लगे हैं। आपको अपने मोबाइल में हजारों लाखों रुपए आने का एक नोटिफिकेशन मिलेगा। लालच में आकर जैसे ही UPI पिन एंटर …

बरेली, अमृत विचार। डिजिटल इंडिया के जमाने में साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहे है। साइबर अपराधी अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से ठगी को अंजाम देने की कोशिश में लगे हैं। आपको अपने मोबाइल में हजारों लाखों रुपए आने का एक नोटिफिकेशन मिलेगा। लालच में आकर जैसे ही UPI पिन एंटर करेंगे तुरंत आपके खाते से पैसा उड़ जाएगा।

क्या है यह ठगी करने का पूरा तरीका ?
दरअसल, साइबर ठग लोगों के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेज रहे है। जिसमें आपको एक कूपन दिखाई देगा। क्लिक करने के बाद जब कूपन को स्क्रैच करेंगे तो उसमें कभी 1500 तो कभी 2000 रुपए जीतना दिखाया जाएगा। यह कूपन नोटिफिकेशन आपको उसी रुप में दिखाई देगा जो एप आप ट्रांजेक्शन के लिए यूज करते है

। मैसेज के ठीक नीचे एक और नोटफिकेशन होगा। जिसमें लिखा होगा Send Mony in your Bank Account इस मैसेज को देखते ही जैसी ही आप क्लिक करेंगे तो आप तुरंत दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां आपको यूपीआई पिन डालने के लिए बोला जाएगा।

धन राशि प्राप्त होने का मैसेज है एक रिक्वेस्ट
जैसे ही आप मोबाइल में अपना यूपीआई (UPI) पिन एंटर करेंगे आपके खाते से कूपन में दी गई पूरी धनराशि उड़ जाएगा। धनराशि कटने के बाद उसे वापस लाना भी मुश्किल होगा। ऐसे में यह स्पष्ट है कि भेजा गया नोटिफिकेशन आपको खाते में पैसे भेजने के लिए नहीं बल्कि आपके पास उतनी धनराशि की रिक्वेस्ट भेजी गई थी। जिसे आपने यूपीआई पिन डालकर अप्रूव कर दिया।

यह भी पढ़े-

बरेली: राहुल गांधी व सलमान खुर्शीद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को सीजेएम कोर्ट में अर्जी