बरेली: यशपाल आर्य के निर्णय पर आश्चर्यचकित, बीजेपी को नहीं कोई फर्क

बरेली: यशपाल आर्य के निर्णय पर आश्चर्यचकित, बीजेपी को नहीं कोई फर्क

बरेली, अमृत विचार। हाल ही में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके इस फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बेहद आश्चर्यचकित हैं। गुरुवार को वनखंडीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कृष्णलीला के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची रेखा आर्य …

बरेली, अमृत विचार। हाल ही में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके इस फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बेहद आश्चर्यचकित हैं। गुरुवार को वनखंडीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कृष्णलीला के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची रेखा आर्य ने मीडिया से बात करते हुए यशपाल आर्य पर जमकर निशाना साधा।

कहा कि पूर्व में कांग्रेस छोड़कर आने पर भाजपा ने उन्हें पूरा सम्मान दिया लेकिन निजी स्वार्थ के चलते वह बेटे के साथ फिर कांग्रेस में शामिल हुए। रेखा आर्य ने कहा कि उनके चले जाने से भाजपा को किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ा है। भाजपा में आज भी कई दलित नेता हैं। उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनहित में बेहतर निर्णय लेकर अच्छे कार्य करा रहे हैं। आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आप उत्तराखंड में अपनी जमीन तलाश रही है।

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर रेखा आर्य ने कहा कि किसानों के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। घटना के आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। यूपी सरकार निष्पक्षता के साथ हिंसा प्रकरण की जांच करा रही है। हम लोगों को इंतजार करने के साथ कानून पर भरोसा रखना चाहिए। इस दौरान उनके साथ गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी आदि मौजूद रहे।