बरेली: बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

बरेली: बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

बरेली, अमृत विचार। जनपद के बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। 15 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। कुछ दिन पूर्व बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया था। उसके मुताबिक शीत और ग्रीष्मकालीन कुल 42 अवकाश होंगे। गुरुवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा होते ही बच्चों …

बरेली, अमृत विचार। जनपद के बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। 15 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। कुछ दिन पूर्व बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया था। उसके मुताबिक शीत और ग्रीष्मकालीन कुल 42 अवकाश होंगे। गुरुवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं, स्कूलों में दोपहर बाद तक शिक्षक मिड डे मिल आदि से जुड़ा कार्य पूरा करने में जुटे रहे। उधर, कुछ निजी स्कूलों में अभी तक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

नगर शिक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ गंगवार ने बताया कि अवकाश के दिनों में बच्चों का कोर्स न पिछड़े, इसके लिए सभी विषयों में गृहकार्य दे दिया गया है। बच्चों व शिक्षकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया गया है, ताकि इस बीच पढ़ाई के दौरान बच्चों को शिक्षा संबंधी दिक्कत होने पर शिक्षकों के संपर्क में बने रहें और जानकारी लेते रहें। साल में 75 दिन अवकाश रहेगा। इसमें शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन 42 अवकाश भी शामिल हैं। इसके अलावा 44 रविवार की छुट्टियां हैं। कुल मिलाकर 119 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोटरी क्लब बरेली साउथ के कपिल बने अध्यक्ष और मनोज को सचिव की जिम्मेदारी