बरेली: 11 महीने से बेटा गायब, न्याय न मिलने से आहत पिता SSP ऑफिस में बैठा, कहा- खुलासा न होने तक नहीं जाऊंगा

बरेली: 11 महीने से बेटा गायब, न्याय न मिलने से आहत पिता SSP ऑफिस में बैठा, कहा- खुलासा न होने तक नहीं जाऊंगा

बरेली,अमृत विचार। अलीगढ़ के एक होटल से 11 महीने पहले गायब हुए बेटे का अभी तक सुराग नहीं लगा है। जिसको लेकर आज पिता एसएसपी के दरवार में डेरा डाले बैठा हुआ है। उसको न ही स्थानीय पुलिस का सहयोग मिला और न ही अलीगढ़ पुलिस ने सही बात बताई है। उसे अपने बेटे के …

बरेली,अमृत विचार। अलीगढ़ के एक होटल से 11 महीने पहले गायब हुए बेटे का अभी तक सुराग नहीं लगा है। जिसको लेकर आज पिता एसएसपी के दरवार में डेरा डाले बैठा हुआ है। उसको न ही स्थानीय पुलिस का सहयोग मिला और न ही अलीगढ़ पुलिस ने सही बात बताई है। उसे अपने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका है। गांव व अलीगढ़ के कुछ युवक और युवती की ओर शक की सुई है।जिसमें होटल मैनेजर की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। पुलिस भी उसको गुमराह कर रही है। कई बार अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा चुका है।

थाना बिशारतगंज के गांव अतरछेड़ी निवासी किसान दिनेश कुमार का आरोप है कि उसका 22 वर्षीय बेटा शिवम पाल 13 सितंबर को उसका बेटा एसआई की परीक्षा देने राजस्थान गया था। 2 दिन बाद उसके मोबाइल फोन पर पायल नाम की युवती का फोन आया। उसने बताया कि वह अलीगढ़ से बोल रही है।

शिवम के साथ गलत हो गया है। वह तुरंत ही अलीगढ़ के लिए रवाना हो गया। वहां जाकर उसे बेटे का होटल से बैग बरामद हुआ। होटल वालों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह बैग रखकर चला गया। जबकि उसके बैग में रखा चार्जर गायब था। उसका होटल से मिली वीडियो में बैग रखे सामान को चेक करते समय चार्जर और खाने का पैकेट भी दिखाई दे रहा था।

तब से आज तक उसके बेटे का सुराग नहीं मिला। इस मामले में बिसारतगंज पुलिस ने भी दिनेश का सहयोग नहीं किया। दिनेश ने बताया युवती से दो साल पहले ही उसकी बेटे से जान पहचान हुई थी। युवती ने पंकज और गौतल समेत गांव के कुछ लड़कों का नाम बताए। अगर अलीगढ़ पुलिस और बरेली पुलिस कुछ सहयोग करती तो शायद कुछ पता चलता। दिनेश अपने बेटे के साथ अनहोनी होना मान रहे हैं। वह चाहते हैं कि बेटे के गायब होने के राज से पर्दा उठ सके।

बेटे को याद कर दिनेश भावुक हो गए
दिनेश अपने बेटे के साथ क्या हुआ है। इसको लेकर लगातार अलीगढ़ बिसारतगंज थाने के चक्कर काट कर थक चुके हैं।एसएसपी के पास भी दो बार आ चुके हैं। लेकिन उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। जिस कारण अपने जवान बेटे की याद में वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। आज भी शाम  तक एसएसपी ऑफिस में जमे रहे। उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वह यहां से नहीं जायेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: लापरवाही करना पड़ा महंगा, सफाई ठेकेदारों पर लगा लगा 50 हजार का जुर्माना

ताजा समाचार