बरेली: टीम को आते देख भागे दो बीज विक्रेता, लाइसेंस निलंबित

बरेली: टीम को आते देख भागे दो बीज विक्रेता, लाइसेंस निलंबित

बरेली, अमृत विचार। खरीफ फसलों के बीजों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने को लेकर बुधवार को उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में चार टीमों ने छह तहसीलों में बीजों की दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान उन्होंने 47 दुकानों से 34 बीज के नमूने लिए, जबकि आठ बीज व्यवसाइयों को कारण बताओ …

बरेली, अमृत विचार। खरीफ फसलों के बीजों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने को लेकर बुधवार को उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में चार टीमों ने छह तहसीलों में बीजों की दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान उन्होंने 47 दुकानों से 34 बीज के नमूने लिए, जबकि आठ बीज व्यवसाइयों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। छापामारी होते देख दो व्यापारी दुकान बंद कर भाग गए, जिस पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर उपलब्ध बीज के स्टॉक का भौतिक सत्यापन, वास्तविक कृषकों में वितरण के लिए निजी, सहकारी, एग्रो एवं अन्य बीज बिक्री केंद्रों, बीज, विनिर्माता परिसर पर छापे मारे गए। इसके लिए तहसीलवार टीम बनाई गई। आंवला और नबावगंज तहसील उप कृषि निदेशक धीरेंद्र सिंह चौधरी ने अभियान चलाया।

जबकि बरेली शहर में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अर्चना प्रकाश वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी फरीदपुर रश्मि वर्मा ने फरीदपुर और उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बहेड़ी ने बहेड़ी व मीरगंज में बीज की दुकानों पर छापेमारी की। उप कृषि निदेशक धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि छापेमारी अभियान चलते देख आलमपुर जाफराबाद तहसील आंवला के बीज विक्रेता मै. मास्टर बीज भंडार बल्लियां व प्रमोद बीज भंडार के विक्रेता दुकान बंद कर भाग गए। जिस पर उन्होंने दोनों बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम की मनमानी से सीयूजीएल के अधिकारी परेशान