बरेली: जिलाध्यक्ष को बुलाया, महानगर अध्यक्ष को भूले समाजवादी

बरेली: जिलाध्यक्ष को बुलाया, महानगर अध्यक्ष को भूले समाजवादी

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी बरेली के कार्यकर्ताओं में आपसी मतभेद को लेकर चर्चाएं तेज हैं। मामला युवजन सभा के एक कार्यक्रम से जुड़ा है। जहां सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी को न बुलाकर, जिलाध्यक्ष अगम मौर्य व पूर्व विधायक अताउर्ररहमान समेत अन्य कार्यकर्ताओं को बुला लिया गया था। इसके चलते जिला व महानगर …

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी बरेली के कार्यकर्ताओं में आपसी मतभेद को लेकर चर्चाएं तेज हैं। मामला युवजन सभा के एक कार्यक्रम से जुड़ा है। जहां सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी को न बुलाकर, जिलाध्यक्ष अगम मौर्य व पूर्व विधायक अताउर्ररहमान समेत अन्य कार्यकर्ताओं को बुला लिया गया था। इसके चलते जिला व महानगर के कार्यकर्ताओं में आपस में ठन चुकी है।

बता दें कि 30 सितंबर को समाजवादी युवजन की कमेटी की घोषणा की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवजन सभा महानगर के अध्यक्ष अहमद खान टीटू ने की थी। मुख्य अतिथि के रूप में आए जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक ने कमेटी घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं को मनोनयन पत्र बांटे थे जबकि महानगर के कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष को न पूछने पर वह खफा हो गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, महानगर के कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष की सहमति जरूरी होती है जो उस कार्यक्रम में नहीं हो पाई। इसके चलते महानगर व जिला कार्यकर्ताओं में ठनी हुई है। हालांकि, इस प्रकरण को लेकर जब महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी से बात की गई तो वह जवाब देने से बचते रहे।

जिला और महानगर कमेटी का एक प्रवक्ता
समाजवादी पार्टी बरेली की कमेटी अभी भी पूरी तरह परिपक्व नहीं हो पाई है। उत्तर प्रदेश में मजबूत विपक्षी पार्टी कही जाने वाली समाजवादी पार्टी में कई पद खाली हैं। इसके बावजूद जिला व महानगर दोनों का सिर्फ एक ही प्रवक्ता है जबकि बरेली में हमेशा से महानगर व जिले के दो प्रवक्ता रहे हैं। ऐसा पहली बार है कि जब सिर्फ एक प्रवक्ता ही पार्टी की कमान संभाले हुए है।

मैं जो भी हूं आज पूर्व विधायक अताउर्रहमान की वजह से हूं। कार्यक्रम के लिए मैंने समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष को फोन किया था लेकिन वह नहीं आ पाए। -अहमद खान टीटू, महानगर अध्यक्ष, युवजन सभा