बरेली: अब 80 किमी प्रति घंटा से ऊपर नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें

बरेली: अब 80 किमी प्रति घंटा से ऊपर नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें

अमृत विचार,बरेली। तेज रफ्तार के कारण होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए बरेली रीजन की सभी रोडवेज बसों में स्पीड लिमिट डिवाइस लगाई गई है। वहीं बसों के वर्कशॉप से निकलने से पहले चालकों की शराब की जांच की जा रही है। शासन से निर्देश मिलने पर रोडवेज बसों में यात्रियों को बेहतर …

अमृत विचार,बरेली। तेज रफ्तार के कारण होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए बरेली रीजन की सभी रोडवेज बसों में स्पीड लिमिट डिवाइस लगाई गई है। वहीं बसों के वर्कशॉप से निकलने से पहले चालकों की शराब की जांच की जा रही है। शासन से निर्देश मिलने पर रोडवेज बसों में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।

चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार में बसें दौड़ाते हैं। जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। बसों की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा न हो, इसलिए परिवहन विभाग ने बसों में स्पीड लिमिट डिवाइस लगाई है। इस डिवाइस से चालक 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रोडवेज की बस को नहीं दौड़ा सकेगा। आरएम ने बताया कि वर्कशॉप से बस निकलने से पहले चालक और परिचालकों की शराब की जांच कराई जाएगी। वहीं 14 बिंदुओं पर बसों की जांच की जाएगी। बसों की सीट, फायर सिस्टम के साथ उनके रंग रोगन का काम भी तेजी से किया जा रहा है। सेटेलाइट बस अड्डे पर रंगाई पुताई का काम भी कराया जा चुका है। पुराने रोडवेज बस अड्डे पर भी तेजी के साथ काम किया जा रहा है। यात्रियों को पीने के पानी के लिए हैंडपंप लगवाया जा रहा है।

आरके त्रिपाठी, आरएम बरेली रीजन-
बरेली रीजन की बसों में स्पीड लिमिट डिवाइस लगाई गई है। अब चालक 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक बस को नहीं दौड़ा सकेंगे। वहीं, चालकों की शराब की जांच भी कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गोलियों की आवाज से दहला इलाका, दो पक्षों में जमकर फायरिंग, दो घायल