बरेली: रिश्तों में दरार ने कराए एक से दो प्रतिष्ठान, सगे भाइयों में विवाद

बरेली: रिश्तों में दरार ने कराए एक से दो प्रतिष्ठान, सगे भाइयों में विवाद

बरेली, अमृत विचार। शहर में संचालित दो बड़े मिष्ठान प्रतिष्ठानों के संचालकों के रिश्ते में दरार आ गई है। दोनों दुकानदार सगे भाई हैं। अब उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ शिकायती पत्रों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे पर फर्जी यूपीआईडी चलाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप …

बरेली, अमृत विचार। शहर में संचालित दो बड़े मिष्ठान प्रतिष्ठानों के संचालकों के रिश्ते में दरार आ गई है। दोनों दुकानदार सगे भाई हैं। अब उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ शिकायती पत्रों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे पर फर्जी यूपीआईडी चलाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मंगलम स्वीट के मालिक राकेश कुमार ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी है।

प्रेमनगर क्षेत्र में संचालित मंगलम स्वीट और न्यू मंगलम स्वीट एंड कन्फेक्शनरी के मालिक राकेश कुमार सारस्वत व योगेश सारस्वत के बीच अब व्यवसायिक विवाद पैदा हो गया है। गुरुवार को बड़े भाई राकेश सारस्वत छोटे भाई की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वहीं छोटे भाई योगेश कुमार सारस्वत ने पुलिस अधिकारियों के सामने बेगुनाही के सबूत रखने की बात कही है।

कुछ समय पहले मेरी दुकान पर योगेश सारस्वत नाम से एक कर्मचारी काम करता था। कुछ आपत्तिजनक कार्यों के चलते उन्हें नौकरी से हटाना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने कुछ ही दूरी पर मेरी ही फर्म से मिलते-जुलते नाम से एक नई मिठाई की दुकान खोली है। मुझे हाल-फिलहाल में ही पता चला है कि वह मेरी ही फर्म के नाम से एक फर्जी यूपीआईडी चला रहे हैं। साथ ही उनके प्रतिष्ठान का नाम बदनाम कर रहे हैं। -राकेश कुमार- मालिक, मंगलम स्वीट्स

छोटे भाई के नाते दुकान पर बैठकर करीब 18 साल तक वहां का काम संभाला है। जब राकेश कुमार का बेटा बड़ा हुआ तो उसे गद्दी पर बैठाने के लिए मुझे वहां से बाहर निकाल दिया। फर्जी यूपीआईडी चलाने का आरोप एक दम गलत है। नई दुकान खोलने के साथ-साथ ऑनलाइन रुपयों के लेनदेन की सभी आईडी नई हैं। इसके सबूत भी मेरे पास हैं। बड़े भाई मुझे अक्सर धमकाते रहते हैं। धमका कर किसी तरह से मेरी दुकान हटवाना चाहते हैं। साथ ही दुकान बंद न करने पर गोली मारने की धमकी भी देते हैं। मैं भी एसएसपी के पास अब सारे साक्ष्य लेकर जाऊंगा। -योगेश सारस्वत, मालिक न्यू मंगलम स्वीट एंड कन्फेक्शनरी

दोनों पक्षों की तरफ से अभी तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गई है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – शितांशु शर्मा, इंस्पेक्टर, प्रेमनगर थाना