बरेली: आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने का लिया संकल्प

बरेली: आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने का लिया संकल्प

अमृत विचार, बरेली। भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। यह दिन आतंकवाद, लोगों और राष्ट्र पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी मनाया जाता है। इस दिन का उपयोग आतंकवाद के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों को याद करने के लिए भी किया …

अमृत विचार, बरेली। भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। यह दिन आतंकवाद, लोगों और राष्ट्र पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी मनाया जाता है। इस दिन का उपयोग आतंकवाद के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों को याद करने के लिए भी किया जाता है। 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया था। शनिवार को बरेली पुलिस लाइन में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर एसपी ग्रामीण राजुकमार अग्रवाल ने पुलिस लाइन, बरेली में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। साथ ही जनपद के समस्त थानों तथा कार्यालयों में भी आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई गई। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल के साथ सभी ने कहा कि “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आयुक्त ग्राम्य विकास ने की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा