बरेली: राशन की कालाबाजारी करने वाले कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली: राशन की कालाबाजारी करने वाले कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 बरेली, अमृत विचार। कार्ड धारकों को ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद राशन नहीं देने और खाद्यान की कालाबाजारी करने के आरोपी कोटेदार के खिलाफ पूर्ति विभाग ने नवाबगंज थाने में जिलाधिकारी से अनुमोदन मिलने के बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नवाबगंज की …

 बरेली, अमृत विचार। कार्ड धारकों को ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद राशन नहीं देने और खाद्यान की कालाबाजारी करने के आरोपी कोटेदार के खिलाफ पूर्ति विभाग ने नवाबगंज थाने में जिलाधिकारी से अनुमोदन मिलने के बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नवाबगंज की ग्रामसभा ज्योरा मकरंदपुर विकासखंड का है, जहां दर्जनों कार्ड धारकों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार खरगसेन ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं देता है। जांच में अनियमितता मिलने के बाद दुकान को निलंबित कर दिया गया और निर्देश दिए गए कि वह स्पष्टीकरण देने के साथ बचा हुआ स्टाक संबद्ध विक्रेता कमला देवी ग्राम अलीनगर को हस्तानांतरित कर दे।

निर्देश के बाद भी आरोपी ने संबद्ध कोटेदार को खाद्यान का स्टाक हस्तानांतरित नहीं किया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि स्टाक खाद्यान हस्तानांतरित नहीं करने से साफ होता है कि कोटेदार ने खाद्यान की कालाबाजारी की है। तकरीबन 60.97 कुंतल गेहूं और 39.15 कुंतल चावल की कालाबाजारी की गई। लिहाजा अब आरोपी कोटेदार खरगसेन की दुकान निरस्त कर उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली:  फैक्ट्री के डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत