बरेली: दुष्कर्म के मामले में जिला अस्पताल कर्मी पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। पति को नौकरी दिलाने के एवज में जिला अस्पताल कर्मी ने लाखों रुपये की मांग की। संपत्ति बेचकर देने के बाद भी आरोपी रुपये देने का दबाव बनाता रहा। इनकार करने पर आरोपी ने युवक की पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने पति को छोड़कर साथ रहने …

बरेली, अमृत विचार। पति को नौकरी दिलाने के एवज में जिला अस्पताल कर्मी ने लाखों रुपये की मांग की। संपत्ति बेचकर देने के बाद भी आरोपी रुपये देने का दबाव बनाता रहा। इनकार करने पर आरोपी ने युवक की पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने पति को छोड़कर साथ रहने का दबाव पीड़िता पर बनाया। यही नहीं रकम भी दोगुनी बताने लगा। डीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी अस्पताल कर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी, दुष्कर्म समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि साल 2019 में उनकी मुलाकात महाराणा प्रताप संयुक्त जिला अस्पताल में ग्रुप डी में तैनात कर्मचारी भूपराम से हुई थी। महिला के मुताबिक एक ही जाति-समाज के होने की वजह से कर्मचारी का घर आना-जाना हो गया। उसी दौरान भूपराम ने महिला के पति की सराकारी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बाद भूपराम ने बिथरी चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा कर्मी बतौर नौकरी लगवा दी।

इसके बाद रिश्वत बतौर एक लाख रुपये की मांग की। महिला का आरोप है कि रुपये न दे पाने पर जिला अस्पताल कर्मचारी ने महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। दो साल तक महिला से दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद परेशान होकर महिला ने घर व जमीन बेंचकर 2.40 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।

आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी महिला को अपने साथ रहने का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने मामले की शिकायत बारादरी थाने से लेकर एसएसपी से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद डीएम के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी भूपराम के खिलाफ धोखाधड़ी, दुष्कर्म, धमकाने समेत कई धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

ताजा समाचार