बरेली: डेलापीर तालाब के पास से डलावघर हटाएं

बरेली: डेलापीर तालाब के पास से डलावघर हटाएं

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम प्रशासन जहां कई करोड़ रुपये खर्च कर रहा है तो वहीं पास में बना डलावघर तालाब की खूबसूरती को दाग लगा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों के साथ मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियों व …

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम प्रशासन जहां कई करोड़ रुपये खर्च कर रहा है तो वहीं पास में बना डलावघर तालाब की खूबसूरती को दाग लगा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों के साथ मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियों व ठेकेदारों को डलावघर के कूड़े को तत्काल हटाने और तालाब से सिल्ट को खाली करने के निर्देश दिए। ये काम स्वीकृत होने के बावजूद ठेका लेने वाली संस्थाएं इसे पूरा करने में लगातार विलंब कर रही हैं। इससे कायाकल्प का काम पिछड़ता जा रहा है।

शहर के पॉश इलाके राजेंद्रनगर के पास एक तरफ बीडीए झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारातघर तक आदर्श रोड का निर्माण कर रहा है। दूसरी ओर डेलापीर तालाब के सौंदर्यीकरण का काम नगर निगम प्रशासन करा रहा है। इन दोनों ही प्रोजेक्ट के बीच में नगर निगम ने मुख्य सड़क पर डलावघर बना रखा है। इससे आधी रोड तक कूड़ा फैला रहता है।

इससे आसपास के इलाकों में दुर्गंध के साथ राहगीरों के हादसा होने का खतरा बना रहता है। निगम की योजना है कि डेलापीर तालाब में वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। तालाब के क्षेत्रफल में स्मार्ट प्लाजा भी बनाया जा रहा है। यानि कि मौज-मस्ती के साथ खाने-पीने और छोटी-मोटी शॉपिंग भी कर सकेंगे।

मेयर डॉ. उमेश गौतम ने इन कामों को जायजा लेने के दौरान डेलापीर तालाब के पास दाग बने डलावघर का कूड़ा तत्काल हटाने के निर्देश दिए। तालाब में गंदे पानी की निकासी काफी पहले हो चुकी है लेकिन अभी सिल्ट सफाई का काम बाकी है। इस काम में देरी को देखते हुए उन्होंने ठेकेदार को तत्काल सिल्ट सफाई करने और काम में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी।

26 करोड़ों के काम की सूची में शामिल है डेलापीर तालाब का कायाकल्प
नगर निगम 15वें वित्त आयोग से 26 करोड़ रुपये की लागत से 18 विकास कार्यों को करा रहा है। इसमें डेलापीर तालाब के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण का काम भी शामिल है। पहले स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के तीन तालाबों डेलापीर तालाब, संजय कम्युनिटी हॉल और अक्षर विहार तालाब को संवारा जाना था। प्रथम चरण में डेलापीर तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना था लेकिन बाद में यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी से बाहर हो गया। अब नगर निगम 15वें वित्त से यह काम करा रहा है।