बरेली: रक्षाबंधन आज, बाजार गुलजार, भाइयों ने भी खरीदे उपहार

बरेली: रक्षाबंधन आज, बाजार गुलजार, भाइयों ने भी खरीदे उपहार

बरेली, अमृत विचार। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन आज यानी रविवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को शहर के प्रमुख बाजार कुतुबखाना, किला, सिविल लाइंस, श्यामगंज, राजेंद्र नगर आदि गुलजार दिखे। राखियों की दुकानों पर भाई-बहनों की जबरदस्त भीड़ रही। बहनों ने राखियों खरीदीं तो भाई विभिन्न गिफ्ट गैलरियों में बहनों …

बरेली, अमृत विचार। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन आज यानी रविवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को शहर के प्रमुख बाजार कुतुबखाना, किला, सिविल लाइंस, श्यामगंज, राजेंद्र नगर आदि गुलजार दिखे। राखियों की दुकानों पर भाई-बहनों की जबरदस्त भीड़ रही। बहनों ने राखियों खरीदीं तो भाई विभिन्न गिफ्ट गैलरियों में बहनों को दिए जाने वाले उपहार खरीदते दिखे। कई भाइयों ने तो ऑनलाइन खरीदारी भी की।

बहनें स्वदेशी राखियों को खूब पसंद कर रही थीं। दुकानों पर पूजन वाले धागों की भी खूब मांग रही। फैशनेबल राखियां भी खूब पसंद की गईं। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, चॉकलेट, मोबाइल उपहार में देने के लिए भी युवा भाइयों की पसंद बने थे। इधर त्योहार के चलते परिवहन निगम और रेलवे ने भी योजना तैयार कर ली है। रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं तो वहीं रेलवे ने भी ट्रेनों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने के साथ ही चोर, उच्चकों पर नजर रखने का खाका तैयार किया है।

इसलिए भी बहन के लिए खास है उपहार
रक्षाबंधन पर एक दूजे को उपहार देने का सिलसिला भी चलता है। जिन लड़कियों की शादी के बाद यह पहला त्योहार है, वे अपने भाई को राखी, घेवर के साथ उपहार देंगी। वहीं भाई भी अपनी बहन को उपहार देंगे। ऐसे तमाम ग्राहक शनिवार को गिफ्ट गैलरी पहुंचे। वहीं चांदी व सोने की राखी भी ज्वैलर्स की दुकानों पर बिकीं। सराफा विनोद वर्मा ने बताया कि चांदी की राखी 500 से दो हजार व सोने की पांच हजार से शुरू होती है। भाई बहन के लिए उपहार स्वरूप सोने के आभूषण भी खरीद रहे हैं।

जेल में बंद भाइयों को राखी बांध सकेंगी बहनें
रक्षाबंधन पर इस बार जेल में बंद भाइयों को बहनें राखी बांध सकेंगी। जेल प्रशासन ने इसके पर्याप्त इंतजाम कर लिए हैं। सिर्फ महिलाओं को भाइयों से मिलने की इजाजत होगी। मिठाई या खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन के तहत 72 घंटे के अंदर की आरटीपीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।

रिपोर्ट नहीं होने पर बहनें जेल में दाखिल नहीं हो सकेंगी। जेल अधीक्षक वीर विक्रम सिंह ने बताया कि सिर्फ महिला स्वजन ही बंदियों से मिल सकेंगी। इसके लिए महिला के पास पहचान पत्र, मुंह पर मास्क व 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।

बच्चों के लिए कार्टून राखियां
बाजार में हर साल की तरह इस बार भी बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए राखियों की दर्जनों वैरायटी उपलब्ध हैं। बच्चों को लुभाने के लिए उनके कार्टून चरित्र और सुपर हीरो की राखियां बाजार में कई वैरायटी में उपलब्ध हैं। दुकानों पर सबसे ज्यादा राखियां दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में निर्मित स्टोन, जरकन व मेटल, कलावा के साथ रुद्राक्ष, रेशमी धागा उपलब्ध है। बच्चों के लिए छोटा भीम, डोरेमोन आदि कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां आई हैं। बाजार में पांच से लेकर 500 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। इनमें कई चांदी की भी हैं जो सराफा दुकानों पर बेची जा रही हैं।

गिफ्ट आइटम और मिठाई कारोबार भी बढ़ा
मिठाई कारोबार में भी इजाफा हुआ है। कारोबारी संजीव ने बताया कि पिछले दिनों की अपेक्षा कारोबार में 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह गिफ्ट आइटमों की भी मांग बढ़ गई है। कचहरी रोड के कारोबारी राजेश जसौरिया ने बताया कि गिफ्ट आइटम के 100 से दो हजार रुपये तक वाले पैक आए हैं, जिनमें चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक, टॉफियां, पेय पदार्थ, मेवे, बिस्कुट आदि शामिल हैं।

त्योहार में मेवों पर महंगाई की मार
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से बाजार भी पूरी तरह लड़खड़ा गया है। आयात रुकने और रक्षाबंधन पर मांग बढ़ने से मेवे महंगे हो गए हैं। साढ़े तीस सौ रुपये में आधा किलो मिलने वाला बादाम का पैकेट शनिवार को पांच सौ रुपये में बिका। इसी तरह पिस्ता, काजू, अखरोट, छुआरा, मुन्नका, मखाना, चिरौंजी आदि मेवा के दाम बढ़ गए हैं। कारोबारी सितंबर में रेट कम होने की उम्मीद जता रहे हैं।