बरेली: रेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर दी बहनों को बड़ी राहत, ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच

बरेली: रेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर दी बहनों को बड़ी राहत, ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच

बरेली, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी राहत दी है। कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा दिए हैं। जिससे आरक्षण कराने वाले यात्रियों के टिकट अधिक संख्या में कनफर्म हो सकेंगे। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को …

बरेली, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी राहत दी है। कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा दिए हैं। जिससे आरक्षण कराने वाले यात्रियों के टिकट अधिक संख्या में कनफर्म हो सकेंगे।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को रेल यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए ट्रेन संख्या 14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट में 11 व 12 अगस्त को दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली में 12 व 13 अगस्त को अयोध्या कैंट से एक स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 14208 दिल्ली-प्रतापगढ़ में 11 व 12 अगस्त को दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 14207 प्रतापगढ़- दिल्ली में 12 व 13 अगस्त को प्रतापगढ़ से एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस में 12 अगस्त को हावड़ा स्टेशन से एक द्वितीय श्रेणी एसी कोच, एक तृतीय श्रेणी एसी कोच, स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा, ताकि त्योहार पर यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकें। इस समय त्योहार के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ चल रही है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को राहत मिलेगी।

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से पकड़े वेंडर
ट्रेनों के अंदर अवैध वेंडरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरपीएफ ने एक बार फिर ट्रेन में अवैध वेंडरिंग करते हुए दो लोगों को पकड़ा। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पहुंची।उसमें अवैध वेंडरिंग कर रहे सुभाषनगर के अरविंद व हरिओम को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जीआरपी व आरपीएफ ने की चेकिंग
रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस के चलते रेलवे पुलिस सतर्क है। गुरुवार को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बम निरोधक दस्ता भी साथ रहा। इस दौरान पार्सल घर, प्लेटफार्म, सर्क्युलेटिंग एरिया, आरक्षण कार्यालय, वेटिंग रूम आदि जगह चेकिंग की गई। साथ ही आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और सामान चेक किया गया। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन के चलते ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किए गए हैं। ट्रेनों में चेकिंग के साथ ही स्टाफ बढ़ाया गया है। महिला आरपीएफ कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 13 अगस्त को होगी सपा की बैठक, दोनों प्रभारी होंगे शामिल