बरेली: महिला एडवोकेट बैडमिंटन टूर्नामेंट की विजेता बनीं पूजा मिश्रा

बरेली: महिला एडवोकेट बैडमिंटन टूर्नामेंट की विजेता बनीं पूजा मिश्रा

बरेली, अमृत विचार। एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक मण्डल के बैनर तले महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट-2022 का आयोजन रविवार को बरेली क्लब इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में किया गया। टूर्नामेंट का आरंभ सुबह 8ः30 बजे कीर्ति कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता पी सी सहगल, अनिल भटनागर व वेंकटेश्वर सक्सेना की मौजूदगी में हुआ। प्रतियोगिता में 16 प्रतियोगियों …

बरेली, अमृत विचार। एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक मण्डल के बैनर तले महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट-2022 का आयोजन रविवार को बरेली क्लब इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में किया गया। टूर्नामेंट का आरंभ सुबह 8ः30 बजे कीर्ति कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता पी सी सहगल, अनिल भटनागर व वेंकटेश्वर सक्सेना की मौजूदगी में हुआ। प्रतियोगिता में 16 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।

प्रथम लीग राउंड के उपरांत क्वाटर फाइनल के लिए नुसरत जहां, सोनाक्षी सहगल, प्रेमलता वर्मा, संजू सागर, पूजा मिश्रा, मोनिका, नीरू शर्मा व उपासना गुप्ता पहुंचीं। क्वार्टर फाइनल मैचों में मीनू शर्मा, उपासना गुप्ता, सोनाक्षी सहगल व पूजा मिश्रा जीत कर सेमी फाइनल में पहुंचीं। सेमी फाइनलस के मैचों में नीरू शर्मा से हुए कड़े मुकाबले में उपासना गुप्ता फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हुईं। दूसरे सेमीफाइनल में पूजा मिश्रा ने सोनाक्षी सहगल को हरा कर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में पूजा मिश्रा ने उपासना गुप्ता को 21/13, 21/08 के दो सेटों में हरा कर जीत हासिल की। पूजा मिश्रा को विजेता, उपासना गुप्ता को उपविजेता व सोनाक्षी सहगल को द्वितीय उप विजेता का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण मनोज हरित व पीसी सहगल द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के आयोजकगण अंतरिक्ष सक्सेना एडवोकेट, गौरव सिंह राठौर, अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह यादव, अजेंद्र सिंह यादव रहे। संचित अग्रवाल रेफरी रहे। नीरू शर्मा, नीतू गोस्वामी, हरजिंदर कौर चड्ढा एडवोकेट आदि का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें- बरेली: पांच करोड़ से शहर में बदली जाएगी BSNL की केबिल

ताजा समाचार

मुरादाबाद : सपा सांसद डॉ. एसटी हसन के नर्सिंग होम में घुसी पुलिस, लगाए आरोप...वीडियो वायरल
कासगंज में बड़े पैमाने पर चल रहा खनन का अवैध कारोबार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
बहराइच: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका, प्रधानाचार्य ने जारी किया तुगलकी फरमान
'OTT मंचों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार के पास जाएं', याचिकाकर्ता से सुप्रीम कोर्ट ने कहा
मुरादाबाद: वोटिंग में बुजुर्गों और दिव्यांगों को न हो दिक्कत, पोलिंग बथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह