बरेली: साइबर क्राइम रोकने को पुलिस ने जनता को किया जागरूक

बरेली: साइबर क्राइम रोकने को पुलिस ने जनता को किया जागरूक

अमृत विचार, बरेली/शीशगढ़। इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए कस्बे के बिलासपुर बस अड्डा, मोहल्ला पड़ाव व थाने में मीटिंग आयोजित कर साइवर क्राइम से बचने के बारे में समझाया। इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने लोगों को समझाया कि साईबर वित्तीय धोखा धड़ी की सूचना हेल्पलाइन नम्वर 112 पर दें। जिससे धनराशि …

अमृत विचार, बरेली/शीशगढ़। इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए कस्बे के बिलासपुर बस अड्डा, मोहल्ला पड़ाव व थाने में मीटिंग आयोजित कर साइवर क्राइम से बचने के बारे में समझाया। इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने लोगों को समझाया कि साईबर वित्तीय धोखा धड़ी की सूचना हेल्पलाइन नम्वर 112 पर दें।

जिससे धनराशि खाते में होल्ड कराई जा सके। खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंको के द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी नहीं ओटीपी /सीवीसी /पिन नम्वर नहीं माँगा जाता है। अज्ञात व्यक्ति /अज्ञात नम्वर द्वारा भेजी गई लिंक को क्लिक न करें। साइवर क्राइम से सम्वधित जानकारी के लिए साइवर क्राइम नम्वर 1930 डायल करने की सलाह दी। इस मौके पर तोफीक अहमद, जलीस अहमद, मंजूर अहमद रहमानी, लईक अहमद, तनवीर अहमद , दिलशाद आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्मैक तस्कर सोनू कालिया के मकान पर चली बीडीए की ड्रिल मशीन