बरेली: खुराफातियों पर नजर रखने के साथ संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही पुलिस

बरेली: खुराफातियों पर नजर रखने के साथ संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही पुलिस

अमृत विचार, बरेली। बीते शुक्रवार को लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर में हुए बवाल हुआ था। इसको लेकर जिले की पुलिस आगामी शुक्रवार को लेकर अलर्ट है। किसी भी हालात से निपटने के लिए शहर में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात है। इसके साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें खुराफातियों और उनकी संपत्तियों पर …

अमृत विचार, बरेली। बीते शुक्रवार को लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर में हुए बवाल हुआ था। इसको लेकर जिले की पुलिस आगामी शुक्रवार को लेकर अलर्ट है। किसी भी हालात से निपटने के लिए शहर में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात है। इसके साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें खुराफातियों और उनकी संपत्तियों पर भी नजर बनाए हुए हैं।

एडीजी राजकुमार ने बिना शासन की अनुमति के प्रदर्शन करने पर कठोर कार्रवाई की बात कही है। उनका कहना है कि यदि बच्चों और महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा तो यह एक अपराध होगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर में लगे सीसीटीवी कुछ ही समय में खुराफातियों की पहचान करा देंगे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जिले में पुलिस को अलर्ट रखा गया है। साथ ही खुराफातियों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध खुराफातियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
पुलिस की टीमें खुराफातियों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही लोगों के माध्यम से बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गंगा नहाने के दौरान हरदोई के दो लोगों की मौत