बरेली: यातायात माह में पुलिस ने वसूला 1.13 करोड़ का जुर्माना

बरेली: यातायात माह में पुलिस ने वसूला 1.13 करोड़ का जुर्माना

बरेली, अमृत विचार। यातायात माह नवंबर में पुलिस ने जिले में महीने भर में 7583 चालान काट कर 1.13 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को यातायात माह के अंदर जागरूक भी किया। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह …

बरेली, अमृत विचार। यातायात माह नवंबर में पुलिस ने जिले में महीने भर में 7583 चालान काट कर 1.13 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को यातायात माह के अंदर जागरूक भी किया।

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह चलाया। इसके तहत जिले में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके तहत स्कूल, कॉलेज और ऑटो के साथ साथ जीप चालकों को भी जागरूक किया गया। साथ ही नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

इसके तहत इन 30 दिनों में पुलिस ने 7583 लोगों के चालान कर 1.13 करोड़ का जुर्माना का जुर्माना वसूल किया। सबसे अधिक चालान बाइक सवारों के किए गए और उसके बाद बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: किराया मांगा तो दबंग ईट भट्ठा मालिक ने खड़ा करा लिया ट्रैक्टर और गारा बनाने वाली मशीन
कानून-व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, कहा- यूपी‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है
अयोध्या: तीन दिनों तक गूंजेगीं मातम और नौहों की सदाएं, हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत का मनाया जाएगा तीन दिवसीय शोक 
कानपुर से इटावा और झांसी जाना हुआ महंगा; इस दिन से कार व बस में यात्रा करने पर टोल प्लाजा में देने होंगे अब इतने रुपये
मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, एसीजेएम जांच अधिकारी नामित
कासगंज: बसौड़ा पूजन...माता शीतला का पूजन कर की आरोग्य की कामना, मंदिर पर लगी महिलाओं की भीड़