बरेली: बिग बॉस में ईशान की हरकतों से बरेली के लोग नाखुश, घट रही फैन फॉलोइंग

बरेली: बिग बॉस में ईशान की हरकतों से बरेली के लोग नाखुश, घट रही फैन फॉलोइंग

बरेली, अमृत विचार। बिग बॉस सीजन 15 में बरेली के ईशान सहगल के चयन के बाद बरेली के तमाम लोगों में खुशी थी कि अब ईशान भी प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी की तरह बरेली का नाम रोशन करेंगें। चयन के बाद उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी। मगर अब बिग बॉस में माइशा अय्यर …

बरेली, अमृत विचार। बिग बॉस सीजन 15 में बरेली के ईशान सहगल के चयन के बाद बरेली के तमाम लोगों में खुशी थी कि अब ईशान भी प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी की तरह बरेली का नाम रोशन करेंगें। चयन के बाद उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी। मगर अब बिग बॉस में माइशा अय्यर के साथ उनकी हरकतों की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग घटने लगी है। उनके फैंस में उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है। फैंस का कहना है कि ईशान की वजह से बिग बॉस का यह सीजन परिवार के साथ देखने लायक नहीं बचा है।

बच्चों के साथ देखा तो पड़ेगा गलत असर
बरेली के लोगों का कहना है कि जब ईशान का बिग बॉस में चयन हुआ था तो काफी खुशी थी। कई लोग अपने बच्चों को उनके उदाहरण देते थे। पहले हफ्ते तो सभी ने परिवार के साथ बैठकर बिग बॉस के 15वें सीजन को देखा। मगर जब ईशान ने अपनी हरकतें दिखाना शुरू की तो उन्होंने कार्यक्रम को देखना ही बंद कर दिया। बरेली के फैंस अब उनकी हरकतों को देख परिवार के बीच उनका नाम तक नहीं ले रहे है।

बरेली से कम वोटिंग के आसार
लोगों की राय अगर मानी जाए तो इस बारे उन्हें बिग बॉस में बरेली से कम वोटिंग के आसार है। क्योंकि उनकी हरकतों की वजह से बरेली के लोग खुश नहीं है। लोगों का कहना है कि पहले की सीजन को वह बच्चों के साथ बैठकर देख लेते थे। मगर अब बच्चे और भी समझदार हो चुके है। जिसकी वजह टीवी देखते समय वह भी झिझकते है और हमें भी अच्छा नहीं लगता। अच्छी वोटिंग के लिए ईशान को अपनी छवि सुधारनी होगी।

सलमान खान भी लगा चुके है फटकार
बताया जा रहा है कि ईशान और माइशा अय्यर की हरकतों की वजह से सलमान खान भी दोनों को फटकार लगा चुके है। जिसके बाद दोनों के बीच कुछ दूरियां नजर आई, मगर अब उन दूरियों की वजह से भी ईशान जनता के बीच अपनी छवि को ठीक नहीं कर पा रहे है।

बरेली के आकाशपुरम के रहने वाले है ईशान
बता दें कि ईशान सहलग बरेली के आकाश पुरम कॉलोनी के रहने वाले है। जब उनके चयन की सूचना आई तो परिवार के साथ बरेली के लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि अब अधिकांश लोग नाखुश दिखाई दे रहे है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: जंक्शन पर होनी थी डोडा की डिलीवरी, जीआरपी ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार