बरेली: पीलीभीत-शाहजहांपुर के बीच 2 जुलाई से रफ्तार भरेंगी पैसेंजर ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के तहत आने वाले पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल सेक्शन का मीटर गेज से ब्राड गेज में अमान परिवर्तन के बाद ट्रेनों के संचालन का इंतजार किया जा रहा था। 2018 में शाहजहांपुर-पीलीभीत रेल मार्ग पर आमान परिवर्तन का कार्य शुरू किया गया था। फिलहाल इस मार्ग पर मालगाड़ी कोयला फैक्टरियों के …
बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के तहत आने वाले पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल सेक्शन का मीटर गेज से ब्राड गेज में अमान परिवर्तन के बाद ट्रेनों के संचालन का इंतजार किया जा रहा था। 2018 में शाहजहांपुर-पीलीभीत रेल मार्ग पर आमान परिवर्तन का कार्य शुरू किया गया था। फिलहाल इस मार्ग पर मालगाड़ी कोयला फैक्टरियों के लिए माल भी ढो रही थीं। बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने भी निरीक्षण किया था। अब यात्रियों के लिए रेल प्रशासन इस रेल खंड पर 2 जुलाई से चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 02 जुलाई से दो जोड़ी ट्रेनों -05395 पीलीभीत-शाहजहांपुर, 05396 शाहजहांपुर-पीलीभीत, 05381 पीलीभीत-शाहजहांपुर और 05382 शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 05395 पीलीभीत-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत जंक्शन से 16.15 बजे चलकर प्रतापपुर हाल्ट, पौटा हाल्ट, भोपतपुरा , शेरगंज हाल्ट, बीसलपुर , मिघौना हाल्ट, चकसफौरा हाल्ट, जिन्दपुरा हाल्ट, वजीरपुर हाल्ट, निगोही , ढकिया तिवारी हाल्ट, अरेली हाल्ट, खिरिया खुर्द हाल्ट, शहबाजनगर पर ठहराव करते हुए शाहजहांपुर 18.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 05396 शाहजहांपुर-पीलीभीत जंक्शन पैसेंजर ट्रेन शाहजहांपुर से 07.00 बजे चलकर निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव के बाद पीलीभीत 09.35 बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 05381 पीलीभीत-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत जंक्शन से 07.15 बजे चलकर कर प्रतापपुर, पौटा हाल्ट, भोपतपुरा, शेरगंज हाल्ट, बीसलपुर, मिघौना हाल्ट, चकसफौरा हाल्ट, जिन्दपुरा हाल्ट, वजीरपुर हाल्ट, निगोही, ढकिया तिवारी हाल्ट , अरेली हाल्ट, खिरिया खुर्द हाल्ट, शहबाजनगर के रास्ते शाहजहांपुर 09.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05382 शाहजहांपुर-पीलीभीत जंक्शन अनारक्षित ट्रेन शाहजहांपुर से 16.00 बजे चलकर निर्धारित स्टेशनों से होते हुए पीलीभीत 18.35 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: कंपनी गार्डन में मेयर और नगर आयुक्त को मिला झोला भर प्लास्टिक कचरा