बरेली: मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पंडित सुशील पाठक ने कुछ ही घंटों में खत्म किया आमरण अनशन 

बरेली: मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पंडित सुशील पाठक ने कुछ ही घंटों में खत्म किया आमरण अनशन 

बरेली, अमृत विचार। पंडित सुशील पाठक के आमरण अनशन की खबर दिखाए जाने के बाद बरेली का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जाग गया। बतादें कि प्रशासन ने साईं मदिंर पहुंचकर पंडित सुशील पाठक को तौकीर रजा मामले में आश्वसन देने के बाद उनको जूस पिलाकर आमरण अनशन को खत्म कराया। पंडित सुशील पाठक ने …

बरेली, अमृत विचार। पंडित सुशील पाठक के आमरण अनशन की खबर दिखाए जाने के बाद बरेली का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जाग गया। बतादें कि प्रशासन ने साईं मदिंर पहुंचकर पंडित सुशील पाठक को तौकीर रजा मामले में आश्वसन देने के बाद उनको जूस पिलाकर आमरण अनशन को खत्म कराया। पंडित सुशील पाठक ने बताया कि एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने उन्हे  आश्वासन दिया है कि मौलाना तौकीर मामले  पर जांच कर कार्रवाई करेंगे।

मौलाना तौकीर रजा पर कार्रवाई करने को लेकर पंडित सुशील पाठक ने आज आमरण अनशन शुरू किया था। पंडित सुशील पाठक का कहना है कि19 जून को इस्लामियां मैदान पर मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बोले थे । मोदी जी को कलमा पढ़कर इस्लाम धर्म की बात कही थी। साथ ही देश के कानून पर मौलाना को भरोसा नहीं है। इन तमाम बातों को लेकर पंडित सुशील पाठक बारादरी थाना क्षेत्र के श्याम गंज साई मंदिर के बाहर बैठे आमरण अनशन पर बैठ गए थे। उनका कहना है कि जब तक मौलाना तौकिर रजा पर कार्रवाई न हुई तब तक होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा

यह भी पढ़ें- बरेली: पंडित सुशील पाठक का आमरण अनशन शुरू, मौलाना तौकीर रजा पर कार्रवाई की मांग

 

ताजा समाचार