बरेली: पंचायत सहायक घर-घर जाकर करेंगे पशुगणना

बरेली, अमृत विचार। पंचायत सचिवालय में तैनात पंचायत सहायक कार्यालय कार्य के अलावा घर-घर जाकर पालतू पशुओं की गिनती करेंगे। साथ ही रजिस्टर तैयार कर उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे। इसके बाद छुट्टा पशुओं की जानकारी की जाएगी। मंडलायुक्त की ओर से जिलाधिकारी व सीडीओ को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा है कि अब …
बरेली, अमृत विचार। पंचायत सचिवालय में तैनात पंचायत सहायक कार्यालय कार्य के अलावा घर-घर जाकर पालतू पशुओं की गिनती करेंगे। साथ ही रजिस्टर तैयार कर उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे। इसके बाद छुट्टा पशुओं की जानकारी की जाएगी।
मंडलायुक्त की ओर से जिलाधिकारी व सीडीओ को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा है कि अब पंचायत सहायक प्रत्येक घर के जानवरों की गणना कर रजिस्टर में अंकित करेंगे। इसमें यह भी दर्शाना होगा कि कितनी गाय, कितनी बछिया और कितने बछड़े हैं। इनमें गोवंश पालक कितने गोवंश को घर में बांधता है और कितनों को लावारिस छोड़ देता है। ऐसे लोगों पर विधि संगत कार्रवाई की जाए। मंडलायुक्त के आदेश का पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।
ये है पंचायत सहायक का काम
उत्तर प्रदेश में ग्रामीणों की सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पात्र और जरूरतमंदों का डाटा सरकार तक पहुंचाने के लिए पंचायत सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती गई थी। अभ्यर्थियों का चयन दसवीं और बारहवीं परीक्षा में प्राप्त अंकों पर मेरिट के आधार पर किया गया था पति उम्मीदवारों को साप्ताहिक ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को एमएस वर्ड, एक्सेल, पॉवर प्वाइंट जैसे साफ्टवेयर के साथ लॉगिन में कार्य करने से संबंधित कार्य सिखाया गया था।
उच्चाधिकारियों की ओर से मिले आदेशों के अनुसार अब पंचायत सहायक घर-घर जाकर मवेशियों की गिनती करेंगे। इसका रजिस्टर भी बनाया जाएगा। —डा. ललित कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
ये भी पढ़ें-
बरेली: नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के मामले में पांच पर रिपोर्ट दर्ज