बरेली: सिर्फ होनहारों को मिलेगी छात्रवृत्ति, करनी होगी मेहनत

बरेली: सिर्फ होनहारों को मिलेगी छात्रवृत्ति, करनी होगी मेहनत

बरेली, अमृत विचार। छात्र-छात्राओं को यदि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति चाहिए तो उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। इंटर में 60 फीसदी और स्नातक में 55 फीसदी से कम अंक होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिये भी यह खबर महत्वपूर्ण है। क्योंकि शासन ने नियमावली …

बरेली, अमृत विचार। छात्र-छात्राओं को यदि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति चाहिए तो उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। इंटर में 60 फीसदी और स्नातक में 55 फीसदी से कम अंक होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिये भी यह खबर महत्वपूर्ण है। क्योंकि शासन ने नियमावली में परिवर्तन कर दिए हैं। तय मानकों पर खरे उतरने पर ही उनको योजना का लाभ मिलेगा।

समाज कल्याण विभाग की विशेष सचिव सुधा श्रीवास्तव ने सभी जिलों के जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजे पत्र में स्पष्ट कहा है अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के जो बच्चे अब किसी भी प्रोफेशनल कोर्स में मैनेजमेंट कोटे से प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश लेंगे वह अब शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति दायरे में नहीं आएंगे। इसी क्रम में ऐसे प्रोफेशनल कोर्स जिनमें प्रवेश लेने के लिए पहले स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होती है।

इसमें भी सिर्फ उन्हें ही शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। जिनके स्नातक में 55 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांक होंगे। वहीं दूसरी तरफ ऐसे प्रोफेशनल कोर्स जिनमें इंटरमीडिएट के बाद दाखिला मिलता है। कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। तभी उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।

आवेदन के लिए आधार नंबर जरूरी
समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2020-21 से छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है। आधार नंबर ही नहीं बल्कि इसके प्रमाणीकरण के बाद ही आवेदन पत्र अग्रसारित किए जाएंगे। यानी आधार कार्ड में दर्ज विवरण नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि आदि हाईस्कूल में दर्ज विवरण से मिलना जरूरी है। इसके बगैर फार्म अग्रसारित नहीं किया जाएगा।

ताजा समाचार

IPL 2024, LSG vs CSK : केएल राहुल-रुतुराज गायकवाड़ पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये जुर्माना 
Kanpur Fire: स्क्रैप गोदाम में भीषण आग...चार घंटे की मशक्कत कर 10 फायर बिग्रेड ने पाया काबू, 50 लाख का माल खाक
बाराबंकी: लगेज की तरह स्कूली बच्चे ढो रहे प्राइवेट वाहन, पुलिस के साथ अभिभावक भी नहीं दे रहे ध्यान
Kanpur: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पनकी मंदिर से किया दंडवत प्रणाम चालू...पुलिस ने बजरंग दज प्रमुख को किया हाउस अरेस्ट
प्रधानमंत्री 'भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे, ‘एंटायर करप्शन साइंस' विषय पढ़ा रहे: राहुल गांधी 
Mouni Roy Photos : मौनी रॉय ने साड़ी पहन लगाया हॉटनेस का तड़का, किलर अदाओं पर फिदा हुए फैंस