बरेली: छात्रों को यूजी और पीजी में प्रवेश पंजीकरण का एक और मौका

बरेली: छात्रों को यूजी और पीजी में प्रवेश पंजीकरण का एक और मौका

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक में प्रवेश पंजीकरण की तिथियां विस्तारित कर दी हैं। स्नातक में प्रवेश पंजीकरण 30 सितंबर को बंद हो गए थे, लेकिन अब छात्र 400 रुपये विलंब शुल्क के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकेंगे। परास्नातक में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी जिसे अब …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक में प्रवेश पंजीकरण की तिथियां विस्तारित कर दी हैं। स्नातक में प्रवेश पंजीकरण 30 सितंबर को बंद हो गए थे, लेकिन अब छात्र 400 रुपये विलंब शुल्क के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकेंगे। परास्नातक में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी जिसे अब बढ़ाकर 4 नवंबर कर दिया गया है। स्नातक में पंजीकरण कराने वाले हजारों छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो सका था। वहीं परास्नातक में कम संख्या में पंजीकरण हुए थे, इसलिए विश्वविद्यालय को तिथि विस्तारित करनी पड़ी।

ये भी पढे़ं- बरेली: नगर निगम ने नहीं दिया नए वोटरों का डेटा, नगर आयुक्त को भेजने के निर्देश

कुलसचिव डा. राजीव कुमार की ओर से सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी पत्र के अनुसार सत्र 2022-23 में स्नातक प्रथम वर्ष में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीलिब, बीएएलएलबी, बीएलएड व विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में मंगलवार से 400 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण शुरू हो गए। छात्रों को 5 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराने होंगे और महाविद्यालयों को 10 नवंबर तक प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों में अब तक 179289 प्रवेश पंजीकरण हुए हैं, लेकिन सिर्फ 148049 छात्रों के ही प्रवेश सुनिश्चित हो सके थे। कई छात्रों ने महाविद्यालय में तो आवेदन किया था, लेकिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं किया था तो कई छात्रों की दूसरे महाविद्यालयों ने सीट लॉक कर दी थीं, इसकी वजह से प्रवेश नहीं हो सके थे। अब इन छात्रों के प्रवेश हो सकेंगे।

कुलसचिव ने परास्नातक पाठ्यक्रमों की तिथि बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एमए, एमएससी, एमकॉम, एमलिब, बीलिब, एमएसडब्ल्यू व अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अब छात्र 4 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। छात्रों को भरे हुए फार्म 5 नवंबर तक महाविद्यालयाें में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को 10 नवंबर को मेरिट जारी करनी होगी। महाविद्यालयों को 15 नवंबर तक पंजीकृत छात्रों के प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे। परास्नातक में 31 अक्टूबर तक 33082 प्रवेश पंजीकरण हुए थे। एमए पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक समाजशास्त्र में 3884, एमएससी पाठ्यक्रमों में वनस्पति विज्ञान में 2636 पंजीकरण हुए हैं लेकिन कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जिसमें नाम मात्र के आवेदन हुए हैं। यही वजह है कि तिथि विस्तारित की गई है। एमकॉम में 3197 पंजीकरण हुए हैं।

बरेली कॉलेज में 3432 पंजीकरण हुए
बरेली कॉलेज में परास्नातक में अब तक 3432 प्रवेश पंजीकरण हो चुके हैं। सबसे अधिक एमकॉम में 539 पंजीकरण हुए हैं। इसके बाद एमएससी जंतु विज्ञान में 358 पंजीकरण हुए हैं, जबकि इसकी सीटें सिर्फ 22 ही हैं। इसका मतलब है कि एक सीट पर 16 छात्रों ने आवेदन किया है। इससे मेरिट काफी हाई रहेगी। हालांकि सबसे कम अभी भी दर्शनशास्त्र में चार ही पंजीकरण हुए हैं।

इग्नू ने भी प्रवेश पंजीकरण की तिथि 7 नवंबर तक बढ़ाई
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने भी स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब छात्र 7 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकेंगे। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. मनोरमा सिंह ने इस संबंध में सूचना जारी की है। बरेली कॉलेज अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. कमल सक्सेना ने बताया कि अब छात्र बढ़ी हुई तिथि तक आवेदन कर सकेंगे। इग्नू ने एक दिन पूर्व ही असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाई थी।

ये भी पढे़ं- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे बरेली के बैडमिंटन खिलाड़ी