बरेली: अब डाकिए से भिजवाएं दूसरे के खाते में धनराशि

बरेली: अब डाकिए से भिजवाएं दूसरे के खाते में धनराशि

अमृत विचार, बरेली। डाक विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाकिए को एक और सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के तहत डाकिया अब किसी को भी दूसरे के खाते से रुपये दूसरे खाते में भेज सकेंगे। इसका सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को …

अमृत विचार, बरेली। डाक विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाकिए को एक और सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के तहत डाकिया अब किसी को भी दूसरे के खाते से रुपये दूसरे खाते में भेज सकेंगे। इसका सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा, जो शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों के खाते में रुपये ट्रांसफर करा सकेंगे। साथ ही वहां के दुकानदार शहरी क्षेत्र के व्यापारी को भी रुपये भेज सकेंगे। एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपये भेजे जा सकेंगे, इसके लिए पोस्टमैन को 23 रुपये मिलेंगे।

सरकार कैशलेस को लगातार बढ़ावा दे रही हैं, इसके लिए गांव- गांव इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। आज भी ग्रामीण क्षेत्र में तमाम लोग ऐसे हैं जिनके बैंकों में खाते तो हैं, लेकिन वह धनराशि ट्रांसफर करना नहीं जानते हैं। पोस्टमैन ऐसे लोगों के लिए बड़ा सहारा बन सकेंगे। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चे शहरों में पढ़ाई करते हैं, परिजनों को हर माह उन्हें रुपये भेजने होते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: हॉस्पिटल में संदिग्ध अवस्था में मिला ओटी टेक्निशियन का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप