बरेली: आज से होंगी मिड टर्म परीक्षाएं

बरेली: आज से होंगी मिड टर्म परीक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में गुरुवार से मिड टर्म परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षा में करीब पांच हजार छात्र हिस्सा लेंगे। सभी परीक्षाएं नये परीक्षा भवन में करायी जाएंगी। इसके लिए छात्रों को अपने प्रवेश पत्र और फीस रसीद लेकर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। पहले दिन प्रथम पाली में सुबह 9 से 10 …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में गुरुवार से मिड टर्म परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षा में करीब पांच हजार छात्र हिस्सा लेंगे। सभी परीक्षाएं नये परीक्षा भवन में करायी जाएंगी। इसके लिए छात्रों को अपने प्रवेश पत्र और फीस रसीद लेकर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। पहले दिन प्रथम पाली में सुबह 9 से 10 बजे तक बिजनेस कम्युनिकेशन, दूसरी पाली में 12 से 1 बजे तक मैथमेटिक्स, होम साइंस और तीसरी पाली में 2 बजे से 3 बजे तक बायोटेक पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी।

परीक्षाएं 2 दिसंबर तक आयोजित होंगी जिन छात्रों ने मुख्य विषय बदला है, उन्हें बदले हुए विषय की ही परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में प्रश्नपत्र विभागों के शिक्षकों ने तैयार किए हैं लेकिन उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसकी वजह है कि उत्तर पुस्तिकाओं को आरटीआई और चैलेंज मूल्यांकन के दायरे में रखा जा रहा है। इसकी वजह है कि कोई परीक्षा में गड़बड़ी न हो।